Wriddhiman Saha (Image Credit- Instagram)
Wriddhiman Saha का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अचानक ही BCCI ने खत्म कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी, जहां साहा IPL के साथ-साथ लगातार घरेलू क्रिकेट में भी एक्टिव रहे और दिलीप ट्रॉफी ना खेलकर युवाओं को मौका दिया। अब इस खिलाड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अलग अवतार नजर आया है।
अचानक Wriddhiman Saha ने बदली थी घरेलू टीम
जी हां, Wriddhiman Saha ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज बंगाल टीम से किया था, उसी टीम के जरिए वो इंटरनेशनल क्रिकेट में पहुंचे। लेकिन जैसे ही साहा की टीम इंडिया से छुट्टी हुई, तो उन्होंने बंगाल टीम से भी अपना नाता तोड़ दिया और नई घरेलू टीम के साथ जुड़ गए। जहां अब वो Tripura टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। तो दूसरी ओर ये खिलाड़ी IPL में गुजरात टीम का हिस्सा है, जहां साल 2023 में साहा ने दमदार पारियां खेली थी लीग में और विकेट के पीछे भी तेजी दिखाई थी।
अरे!अरे! Wriddhiman Saha इमोशनल क्यों हो गए भाई?
*इस साल Tripura टीम का रणजी ट्रॉफी में सफर हुआ खत्म।
*जिसके बाद Wriddhiman Saha ने एक वीडियो किया इंस्टा पर पोस्ट।
*वीडियो में ये विकेटकीपर साथी खिलाड़ियों में जोश भरने का काम कर रहा है।
*साथ ही साहा ने इस दौरान टीम के युवा खिलाड़ियों को दिए कुछ अहम टिप्स।
Wriddhiman Saha ने ये वीडियो पोस्ट किया है इंस्टा पर
A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)
आज भी पहले की तरह पकड़ते हैं कैच
A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)
टीम इंडिया से खेले कितने टेस्ट मैच?
बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में, रिद्धिमान साहा की टीम इंडिया से छुट्टी की थी। वहीं साहा का करियर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा चला था, इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया से कुल 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और आखिरी बार वो साल 2021 में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे थे जो किवी टीम के खिलाफ था।