BCCI (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट के ढांचे को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बता दें कि बीसीसीआई के हाल में ही हुई एक एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी को गठित किया गया है।
तो वहीं कमेटी के तीन सदस्यों में पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर शामिल है। गौरतलब है कि द्रविड़ इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका में काम कर रहे हैं। अगरकर इस समय बीसीसीआई के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स हैं, जबकि लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ के रूप में काम कर रहे हैं।
इसलिए गठित की गई ये समिति
सूत्रों की माने तो इस कमेटी का जो प्राथमिक काम, भारत के घरेलू किकेट टूर्नामेंटों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए सिफारिशें और सुझाव प्रदान करना है। तो वहीं जिस प्रकार का अनुभव इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों के पास है, उस हिसाब से ये इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त इंसान हैं।
इस समिति के गठन के बाद बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- पिछले कुछ समय से मैन्स डोमिस्टिक क्रिकेट के संचालन को लेकर बहुत सारे मसले सामने आए हैं। इसमें सबसे प्रमुख समस्या थी कि पिछले साल दिसंबर-जनवरी में खराब मौसम और बारिश की वजह से नाॅर्थ इंडिया के ज्यादातर मैच रद्द हो गए या कम हो गए। द्रविड़, लक्ष्मण और अगरकर से मैन्स डोमिस्टिक क्रिकेट में सुधार के लिए सुझाव मांगे गए हैं।
साथ ही बता दें कि बीसीसीआई ने एक और दो सदस्यीय कमेटी गठित की है जिसमें कोषाध्यक्ष अशीष शेलार और उपसचिव देवजीत साइकिया शामिल हैं। यह कमेटी यूनियन टेरोटेरी दमन और दीव को देश के क्रिकेट इकोसिस्टम में लाने के लिए प्रयास करती हुई नजर आएगी।