Saurashtra Team (Photo Source: Twitter)
आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करने के लिए तैयार है। इसी बीच बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट सत्र की घोषणा कर दी है। दिलीप ट्रॉफी 28 जुलाई से 16 जुलाई तक 6 जोन्स (नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंट्रल, नॉर्थईस्ट) के बीच खेला जाएगा। जिसके बाद देवधर ट्रॉफी 24 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।
वहीं ईरानी कप रणजी ट्रॉफी के डिफेंडिंग चैंपियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक खेला जाएगा। जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर के तक खेला जाएगा। दोनों टूर्नामेंट में दो डिविजन है- एलिट और प्लेट। एलिट डिविजन में तीन ग्रुप है जिसमें 8 टीमें हैं, वहीं प्लेट डिविजन में दो ग्रुप हैं जिसमें 7 टीमें हैं।
इस दिन से खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी
क्रिकेट फैंस घरेलू क्रिकेट सत्र में रणजी ट्रॉफी का हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं। रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी 2024 से शुरू होगा। लीग स्टेज के मैच 19 फरवरी तक खेले जाएंगे, वहीं नॉकआउट मुकाबले 23 फरवरी से शुरू होंगे और टूर्नामेंट का आखिरी मैच 14 मार्च को खेला जाएगा।
रणजी ट्रॉफी में दो डिविजन- एलिट और प्लेट रहेंगे। टॉप डिविजन के हर ग्रुप में 8 टीमें रहेंगी वहीं बॉटम डिविजन के हर ग्रुप में 6 टीमें रहेंगी। एलिट डिविजन की टीमें 10 मल्टी-डे मैच खेलेगी जिसमें 7 लीग मैच, क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल रहेंगे।
एलिट ग्रुप की टॉप-2 टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएगी वहीं प्लेट डिविजन में रहने वाली टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं प्लेट ग्रुप की फाइनलिस्ट टीमें 2024-25 के सीजन में एलिट ग्रुप में शामिल हो जाएंगी। वहीं एलिट ग्रुप में सबसे नीचे स्थान पर रहने वाली दो टीमें अगले सीजन प्लेट ग्रुप का हिस्सा होगी।
इस तरह से बनाया गया है टीमों का ग्रुप-
एलिट ग्रुप-ए
विनर, QF loser Rank 4, एलिट रैंक- 9,16.17.24.25 और प्लेट रैंक 2, इस ग्रुप में सौराष्ट्र, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, विद्रभा, हरियाणा, सर्विसेज, मणिपुर है।
एलिट ग्रुप- बी
रनरअप, QF loser Rank 3, एलिट रैंक- 10,15.18,23,26 और प्लेट रैंक 1, इस ग्रुप में- बंगाल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और बिहार है।
एलिट ग्रुप- सी
SF loser Rank 1; QF loser Rank 2, एलिट रैंक 11,14,19,22,27 और एलिट रैंक 30, इस ग्रुप में- कर्नाटक, पंजाब, रेलवेज, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा, और चंडीगढ़ है।
एलिट ग्रुप- डी
SF loser Rank 2; QF loser Rank 1, एलिट रैंक 12.13.20,21.28.29 इस ग्रुप में- मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बरोदा, दिल्ली, ओडिशा, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर है।
प्लेट ग्रुप
एलिट रैंक 31.32, प्लेट रैंक 3,4,5,6, इस ग्रुप में नागालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश है।