BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BCCI ने किया था IPL जर्सी के रंग को बैन, जाने प्रीति जिंटा से पूरा सच

BCCI ने किया था IPL जर्सी के रंग को बैन, जाने प्रीति जिंटा से पूरा सच

BCCI ने किया था IPL जर्सी के रंग को बैन, जाने प्रीति जिंटा से पूरा सच

Preity Zinta (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। हालांकि इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 16 मार्च को चंडीगढ़ के Elante Mall में पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल 2024 के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया।

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और सह मालिक प्रीति जिंटा भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। उन्होंने आगामी सत्र के लिए अपनी नई जर्सी पर विचार साझा किया। यही नहीं प्रीति जिंटा ने पंजाब की पुरानी जर्सी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया जो 2009 से 2013 तक लाल और ग्रे कलर का मिश्रण था। प्रीति जिंटा ने इस बात का खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सफेद, ग्रे और सिल्वर कलर को बैन कर दिया था क्योंकि यह गेंद के रंग से काफी हद तक समान थे।

यही वजह है कि फ्रेंचाइजी को अपनी जर्सी के रंग को बदलना पड़ा और इसे पूरी तरह से लाल करना पड़ा। प्रीति जिंटा ने इवेंट में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, ‘पहले हमारा कांबिनेशन लाल, ग्रे और सिल्वर था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सिल्वर, ग्रे और सफेद रंग को बैन कर दिया क्योंकि इससे गेंद को देखने में काफी परेशानी हो रही थी। यही वजह है कि इस सीजन में हम लाल रंग की जर्सी पहन कर खेलेंगे।’

यह रही वीडियो:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। आगामी सीजन में शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे। पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 मार्च को मोहाली के महाराजा यादवइंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगे।

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई थी। हालांकि आगामी सीजन की ट्रॉफी को पंजाब किंग्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

Exit mobile version