Steve Smith (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मेजबान कंगारू टीम मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बीसीसीआई, आईसीसी और भारतीय टीम को लेकर बात करती हुई नजर आई।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को पावरहाउस का टैग दिया, लेकिन उन्होंने आईसीसी को लेकर ऐसी बात बोल दी, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं।
यह भी पढ़े:- पाकिस्तान टेस्ट टीम कोच जेसन गिलेप्सी के इस्तीफे पर, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को बताया Powerhouse
ABC Sport के साथ बातचीत के दौरान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक कर बीसीसीआई, आईसीसी और इंडियन क्रिकेट टीम को वन वर्ड में डिफाइन किया।
स्टीव स्मिथ की बारी आई तो उन्होंने बीसीसीआई को ‘Powerful’ और ‘Powerhouse’ बताया और ICC को ‘Not As Powerful‘ (इतना शक्तिशाली नहीं) बताया। फिर तुरंत उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं ऐसा नहीं कह सकता, यह केवल एक मजाक है”। स्मिथ ने फिर आईसीसी को ‘Leaders’ (लीडर) और भारतीय टीम को ‘Passionate’ (जुनूनी) बताया।
यहां देखें स्टीव स्मिथ का वीडियो-
Australian players having their opinion on:
The BCCI, the ICC and Indian cricket – a lovely video. 😂👌pic.twitter.com/5pKacEOIXV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 23, 2024
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जवाब यह रहे-
पैट कमिंस- “Big, Big, Big”
ट्रैविस हेड- “Rulers, Second, Strong”
उस्मान ख्वाजा- “Strong, ICC, Talented”
नाथन लियोन- “Big, Boss, Passionate”
ग्लेन मैक्सवेल- “Powerful, Boss, Fanatic”
एलेक्स कैरी- “Powerful, Trophy, Powerful”
स्टीव स्मिथ- “Powerhouse, Leaders, Passionate”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच गाबा में खेला गया पिछला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की दावेदारी ठोकने के लिए आगामी मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज करना दोनों टीमों के लिए जरूरी है।
WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 15 मैचों में 9 जीत, 106 अंक, 58.89 PCT के साथ दूसरे स्थान और भारत 17 मैचों में 9 जीत और 55.88 PCT के साथ तीसरे स्थान स्थान पर है।