Skip to main content

ताजा खबर

BCCI को हुआ बंपर फायदा, IPL 2023 से बोर्ड ने की 5000 करोड़ से अधिक की कमाई

BCCI को हुआ बंपर फायदा, IPL 2023 से बोर्ड ने की 5000 करोड़ से अधिक की कमाई
CSK with Trophy. (Photo Source : BCCI/IPL)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आईपीएल 2023 से कमाई के मामले में काफी फायदा हुआ है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार बीसीसीआई को आईपीएल के एक सीजन से 5000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है। आईपीएल 2022 में जो सरप्लस 2300 करोड़ रुपये के आसपास था, वह अगले ही सीजन में दो गुने से ज्यादा हो गया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने आईपीएल 2023 से 5120 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की। वहीं, आईपीएल 2022 से बोर्ड को 2367 करोड़ रुपये की बचत हुई थी, जो 2024 की तुलना में 116 फीसदी कम थी। वहीं, अगर साल दर साल बढ़त की बात करें तो इसमें 78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये रकम अब 11769 करोड़ रुपये पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से नए मीडिया राइट्स और स्पॉन्सर डील्स के कारण हुई है, जो आईपीएल 2023 सत्र के साथ लागू हुए।

IPL 2023 से BCCI को हुई बंपर कमाई

रिपोर्ट के अनुसार, इस मुनाफे में मीडिया अधिकारों की आय का बहुत बड़ा योगदान रहा, जो पिछले वर्ष के 3,780 करोड़ रुपये से 131% बढ़कर 8,744 करोड़ रुपये हो गया। BCCI ने 2023-2027 के आईपीएल चक्र के लिए 48,390 करोड़ रुपये की बड़ी मीडिया राइट्स डील हासिल की, जिसमें डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये के टीवी राइट्स और वायकॉम 18 के जियो सिनेमा ने 23,758 करोड़ रुपये के डिजिटल राइट्स हासिल किए थे।

इसके अलावा, आईपीएल टाइटल राइट्स टाटा संस को पांच साल की अवधि के लिए ₹2,500 करोड़ में बेचे गए। वहीं, एसोसिएट स्पॉन्सरशिप के तौर पर MyCircle11, RuPay, AngelOne और Ceat जैसे ब्रांड जुड़े, जिनसे बोर्ड ने 1,485 करोड़ रुपये और कमाए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में शुरू होने वाली वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) ने भी BCCI की वित्तीय सफलता में योगदान दिया, जिससे 377 रुपये करोड़ का अधिशेष प्राप्त हुआ। WPL की आय, जो 636 करोड़ रुपये थी, मीडिया राइट्स, फ्रेंचाइजी फीस और स्पॉन्सर से आई, जबकि खर्च 259 करोड़ रुपये रहा।

वहीं अगर खर्चे की बात करें तो  आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई का खर्च 66% बढ़कर 6,648 करोड़ रुपये हो गया। बोर्ड ने सेंट्रल रेवेन्यू पूल से आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 4,670 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया, जो पिछले सीजन में वितरित की गई राशि से दोगुना से भी अधिक था। कुल मिलाकर वित्तीय वर्ष के लिए बीसीसीआई का अधिशेष 38% बढ़कर 3,727 करोड़ रुपये हो गया, कुल आय 50% बढ़कर 6,558 करोड़ रुपये हो गई, जबकि व्यय 70% बढ़कर 2,831 करोड़ रुपये हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई का बैंक बैलेंस भी इस वक्त काफी मजबूत है। वित्तीय वर्ष के अंत में, विभिन्न बचत और चालू खातों तथा सावधि जमाओं में इसका बैंक बैलेंस 16,493.2 करोड़ रुपए था, जो पिछले वर्ष 10,991.29 करोड़ रुपए से अधिक था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और ये आंकड़े इस बात की गवाही खुद ही दे रहे हैं

আরো ताजा खबर

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड सीरीज में भी शामिल होने पर मंडराया खतरा

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर ये साफ हो गया है कि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले...

यशस्वी जायसवाल आखिर क्यों दिखा रहे इतनी जल्दबाजी, चेतेश्वर पुजारा ने एप्रोच को लेकर किया फुल एनालिसिस

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेन इन ब्लू के लिए एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो 2024 में जबरदस्त लय...

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: महाराष्ट्र की जीत में चमके रुतुराज गायकवाड़, ठोका तूफानी शतक

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 74 गेंदों में नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके...

मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करूंगा: एलन डोनाल्ड

(Image Credit- Twitter X)साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों...