Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter)
बतौर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, लेकिन आज इस खिलाड़ी को ऐसे नजरअंदाज कर दिया गया है। जैसे धवन कभी टीम का हिस्सा ही नहीं थे, दूसरी ओर सभी को लग रहा था की गब्बर एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बोर्ड ने धवन को बड़ा झटका दे दिया।
कई बार टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं शिखर धवन
इस साल शिखर धवन ने अभी तक एक भी इंटरनेशल मैच नहीं खेला है, उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 के आखिर में खेला था। इससे पहले धवन काफी बार टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, साथ ही उनकी कप्तानी में टीम ने सीरीज भी जीती है। लेकिन बोर्ड धवन के साथ ऐसा करेगा किसी को उम्मीद भी नहीं थी, ऐसे में अब मिस्टर ICC का करियर खत्म होते ही नजर आ रहा है। इससे पहले शिखर को टी20 टीम से बाहर कर दिया था, तो दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट तो वो सालों से नहीं खेले हैं।
शिखर धवन के लिए बहुत दुखी हैं टीम इंडिया के फैन्स
*एशियन गेम्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ होंगे टीम इंडिया के कप्तान।
*इससे पहले शिखर धवन का नाम था इस रेस में सबसे आगे।
*लेकिन शिखर को ना कप्तान बनाया और ना ही टीम में लिया।
*ऐसे में इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर खत्म नजर आ रहा है।
फैन्स के लिए कमाल के वीडियो डालते रहते हैं गब्बर
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
अभ्यास से कभी पीछे नहीं हटा ये धाकड़ बल्लेबाज
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
19वें एशियन गेम्स के लिए युवा खिलाड़ियों की फौज है तैयार
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय लिस्ट में IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों हैं
यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन