Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
साल 2022 में यश धुल ने काफी नाम कमाया था, जहां इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने इतिहास रचा था। भले ही इस खिलाड़ी को IPL में काफी कम मौके मिले हो, लेकिन यश का टैलेंट BCCI पहले ही देख चुका है और इसे देखते हुए युवा खिलाड़ी को बोर्ड ने फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी है।
यश धुल का नाम खास कप्तानों में आता है
जी हां, टीम इंडिया कई बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है, साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप से कैफ, युवराज, जडेजा, विराट सहित कई सुपरस्टार खिलाड़ी मिले हैं। वहीं यश धुल आने वाले भविष्य के स्टार खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। जहां अंडर-19 टीम इंडिया ने ये कारनामा साल 2022 में किया था और उसके बाद यश ने घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बनाए थे।
BCCI ने पहले ही पहचान लिया है यश धुल का टैलेंट
*इन दिनों यश धुल पर है भारतीय क्रिकेट बोर्ड का फोकस।
*भविष्य के कप्तान के तौर पर यश को निखार रहा है बोर्ड।
*इंडिया-19 के बाद इमर्जिंग एशिया कप में करेंगे इंडिया-ए की कप्तानी।
*बोर्ड लगातार इस खिलाड़ी को दे रहा है अब बड़ी जिम्मेदारी।
सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं यश धुल
A post shared by Yash Dhull (@yashdhull22)
अंडर-19 वर्ल्ड कप के साथ इस खिलाड़ी की तस्वीर
A post shared by Yash Dhull (@yashdhull22)
रियान पराग फिर आए फैन्स के निशाने पर
कुछ दिनो पहले इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हुआ है, जहां इस टीम में रियान पराग भी हैं। बस ये ही बात फैन्स को पसंद नहीं आई, जहां फैन्स ने सोशल मीडिया पर पराग को चुने जाने को लेकर निशाना साधा और कई सारे मीम्स शेयर किए।
कुछ इस प्रकार है इंडिया A की टीम
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हैंगरगेकर।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट
हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर
ये कोचिंग स्टाफ रहेगा टीम के साथ
सितांशु कोटक (मुख्य कोच), साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच), मुनीश बाली (फील्डिंग कोच)