Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरना जानते हैं, 22 गज पर गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटने वाले हिटमैन अब अपने लुक को लेकर खबरों में हैं। जहां रोहित का ये नया लुक BCCI के अवॉर्ड शो में देखने को मिला और उसकी तस्वीरें कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई।
कप्तान रोहित शर्मा की टीम के साथ जुड़ा नया नाम
दूसरी ओर कल से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है, उससे पहले विराट कोहली ने पहले 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा की टीम के साथ एक नया नाम जुड़ गया है, वो नाम है बल्लेबाज रजत पाटीदार का और रजत लाल गेंद के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा।
विराट भी फेल हैं स्टाइल के मामले में कप्तान रोहित शर्मा के सामने
*हाल ही में हुआ था BCCI का NAMAN अवॉर्ड शो।
*इस शो में कप्तान रोहित शर्मा के Cool लुक ने बटोरी सुर्खियां।
*MULLET हेयर कट में नजर आए टीम इंडिया के हिटमैन।
*साथ ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी की इंस्टाग्राम पर शेयर।
कप्तान रोहित शर्मा का नया लुक आप भी देखो
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
BCCI के अवॉर्ड शो का वीडियो भी आया सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अभ्यास के दौरान Chill दिखे थे हिटमैन
जी हां, टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में टीम के कप्तान रोहित काफी ज्यादा Chill मूड में नजर आ रहे थे और ज्यादा टेंशन उनके चेहरे पर नजर नहीं आ रही थी। वहीं रोहित की कप्तानी में टीम ने 2024 का आगाज जीत के साथ किया था, टीम ने पहले अफ्रीका को टेस्ट मैच हराया था और उसके बाद अफगान टीम के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी। इस सीरीज में रोहित के बल्ले से शतक भी निकला था और वो उनके टी20I करियर का 5वां शतक था।