KL Rahul (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया जो एशिया कप 2023 इस समय खेल रही है, उस टीम का केएल राहुल भी हिस्सा हैं। लेकिन पहले के 2 मुकाबले यानी की पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ हुए मैच तक राहुल फिट नहीं हो पाए थे। वहीं अब इस खिलाड़ी ने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं और जल्द ही वो टीम के साथ भी जुड़ जाएंगे, इस बीच राहुल ने एक पोस्ट शेयर किया है।
केएल राहुल को किस की जगह लेंगे टीम में?
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में अभी तक 2 मैच खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में गिल और ईशान ने अपने बल्ले का दम दिखाया है। जिसके बाद अब कप्तान रोहित के सामने नई टेंशन खड़ी हो गई है,टेंशन ये है कि केएल राहुल को किस बल्लेबाज की जगह मौका मिलेगा एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबलों के लिए।
BCCI का नाम जप रहे हैं अब बस केएल राहुल
*एशिया कप में टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं केएल राहुल।
*राहुल ने NCA से अपनी कुछ तस्वीरें की हैं इंस्टा पर पोस्ट।
*कैप्शन में उन्होंने NCA के डॉक्टर-फिजियो के लिए लिखा खास संदेश।
*साथ ही राहुल ने BCCI को भी भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद लिखा।
एक नजर केएल राहुल ने नए पोस्ट पर
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
टीम इंडिया ने सुपर-4 में बनाई अपनी जगह
दूसरी ओर कल एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का सामना नेपाल से हुआ था, जहां इस मैच में नेपाल ने शानदार क्रिकेट खेली। लेकिन इस मैच में बारिश ने काफी बार खलल डाला और उसके बाद इस मुकाबले को कम ओवर का करना पड़ा। वहीं बाद में बारिश बंद होने के बाद जब मैच शुरू हुआ तो, टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार पारियां खेली, टीम इंडिया अब अपने सुपर 4 के मुकाबले खेलेगी। जहां इन मुकाबलों के लिए टीम के साथ केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जुड़ जाएंगे।
कल के मैच का स्कोरकार्ड
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)