BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BCCI का जन्मस्थान कहे जाने वाले Roshanara Club को DDA ने किया सील, पढ़ें पूरी खबर

#image_title

Roshanara Club (Image Credit- Twitter)

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर स्थित रोशनरा क्लब (Roshanara Club) को सील कर दिया है और अपना कब्जा घोषित कर दिया। बता दें रोशनरा क्रिकेट क्लब दिल्ली के कुछ पुराने क्रिकेट क्लबों में शामिल है, जिसकी स्थापना 1922 में की गई थी। तो वहीं इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का जन्मस्थान कहा जाता है।

दूसरी ओर डीडीए द्वारा क्लब सील करने पर रोशनरा क्लब के जनरल सेकेट्ररी राजन मानचंद ने हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार कहा- हमारे पास दो लीज थी, एक 1922 और दूसरी 1928। हर 30 साल में इस लीज का नवीकरण होता है।

हमारी पहली लीज 2012 में खत्म हो गई थी, जिसके बाद हमने जिसके बाद आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) से साथ बातचीत की, और हमने लीज बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके बाद हमें 6 महीने का विस्तार मिल गया। इसके बाद एक और लीज 2018 में खत्म हो गई। इसके बाद हमने दोबारा मंत्रालय को चिठ्ठी भेजी और उसमें कहा गया कि सरकार इसको लेकर एक नीति बनाएगी, इसलिए हमारे साथ सही से व्यवहार किया जाए।

साथ ही राजन मानचंद ने कहा- अभी 6 महीने पर डीडीए का एक नोटिस क्लब के पास आया, जिसमें कहा गया था कि 6 महीने में इमारत को खाली कर दें। डीडीए से नोटिस मिलने के बाद हम हाईकोर्ट गए और कोर्ट ने कहा कि इस पर निचली अदालत फैसला करेगी। निचली अदालत ने हमारी अर्जी को खारिज कर दिया। लेकिन हमें 6 अक्टूबर तक का हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिल गया है। लेकिन इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे डीडीए अधिकारी क्लब पर कब्जा करने और सील करने के लिए पहुंंचे।

दूसरी ओर, क्लब को सील करने को लेकर डीडीए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा- इसमें कोई अवैधता नहीं है और मामला अदालत के संज्ञान में है। पूरी प्रकिया को कानून के दायरे में रहकर किया जा रहा है।

देखें क्लब को सील करने पहुंचे डीडीए अधिकारियों की वीडियो

#WATCH Delhi Development Authority (DDA) officials announce possession of the Roshanara Club building at Shakti Nagar in Delhi earlier in the morning today pic.twitter.com/rou12503cR

— ANI (@ANI) September 29, 2023

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: वर्ल्ड कप में Virat Kohli को आउट करने के सपने देख रहा है ये नीदरलैंड का क्रिकेटर

Exit mobile version