भारतीय क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) पाकिस्तान पहुंच गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन जका अशरफ ने उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया। बता दें कि पीसीबी चेयरमैन ने बीसीसीआई अधिकारियों को आधिकारिक डिनर के लिए आमंत्रित किया था। मगर सचिव जय शाह इस दौरे पर नहीं गए हैं।
दसअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में इस वक्त एशिया कप का 16वां संस्करण हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। चार मैच पाकिस्तान में, जबकि शेष मुकाबले में श्रीलंका में होंगे। वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।
पाकिस्तान पहुंचे बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी
बता दें कि इससे पहले टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आमने-सामने थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। वहीं पीसीबी ने इस बात की कड़ी आलोचना की थी और आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करने की बात कही थी।
हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप कराने का फैसला किया गया और दोनों बोर्ड इस पर सहमत हुए। वहीं इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI अधिकारियों को एशिया कप मैच देखने और ऑफिशियल डिनर पर आमंत्रित किया। इस आणंत्रण को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्वीकार किया और अब वे पाकिस्तान पहुंच गए हैं।
इस तरह बीसीसीआई अधिकारियों का पाकिस्तान जाने के मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर कोई रास्ता निकाला जा सकता है, लेकिन दोनों बोर्ड की ओर से अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। दोनों बीसीसीआई अधिकारी पांच और छह सितंबर को होने वाले मैच देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ मोहम्मद शमी की वापसी पर फैन्स खुशी से झूम उठे, शेयर किए तरह-तरह के मीम्स