Skip to main content

ताजा खबर

BBL 2024-25: बेन डकेट ने अपनी तूफानी पारी से तमाम फैंस का जीता दिल, अकील हुसैन के एक ही ओवर में जड़े 6 चौके

Ben Duckett (Pic Source-X)

इस समय बिग बैश लीग 2024-25 का बेहतरीन मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी खेली। बेन डकेट ने अपनी इस पारी के दौरान अकील हुसैन के एक ही ओवर में 6 चौके जड़े।

अकील हुसैन की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी अकील हुसैन ने अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में बेहतरीन गेंदबाज ने काफी रन लुटा दिए। मेलबर्न स्टार्स की पारी का चौथा ओवर लेकर आए अकील हुसैन ने काफी खराब गेंदबाजी की और 24 रन लुटा दिए।

बेन डकेट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सभी ओर अकील हुसैन को रन जड़े। शानदार स्पिनर ने इस मुकाबले में चार ओवर में सिर्फ एक विकेट लिया और 50 रन लुटा दिए।

यह रही वीडियो:

Six fours in the one over!

Ben Duckett is going off at the SCG – hitting Akeal Hosein for six fours in a row. #BBL14 pic.twitter.com/U0mZ9VjiSS

— KFC Big Bash League (@BBL) December 26, 2024

सिडनी सिक्सर्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 195 रन बनाने हैं

सिडनी सिक्सर्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 195 रन बनाने होंगे। मेलबर्न स्टार्स की ओर से बेन डकेट के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 32 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन का योगदान दिया। टॉम करन और हिल्टन कार्टराइट ने 15 रन-15 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से जैक्सन बर्ड ने तीन ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि टोड मर्फी और Ben Dwarshuis ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

सिडनी सिक्सर्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। बता दें कि, टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। मेलबर्न स्टार्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने हार का सामना किया है।

 

আরো ताजा खबर

कोहली-कोंस्टास विवाद पर इरफान पठान का बड़ा रिएक्शन, कहा- आक्रामकता दिखाए, लेकिन किसी खिलाड़ी को टच नहीं कर सकते

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम...

मेलबर्न टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए मोहम्मद कैफ, हेड के विकेट सेलिब्रेशन को लेकर रखा अपना पक्ष

BGT 2024-25 (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...