Daniel Sams (Pic Source-X)
कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2024-25 के तीसरे मुकाबले में सिडनी थंडर ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में सिडनी थंडर की ओर से आक्रामक ऑलराउंडर डेनियल सेम्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें कि, सिडनी थंडर को यह मैच जीतने के लिए अंतिम दो ओवर में 34 रन की जरूरत थी। उनके 7 विकेट गिर गए थे। इस ओवर के शुरू होने से पहले डेनियल सेम्स ने 9 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे। हालांकि सिडनी थंडर की पारी का 19वां ओवर लेकर आए लॉयड पोप की पहली दो गेंदों पर डेनियल सेम्स ने लगातार 2 छक्के जड़े। इसके बाद पोप ने वाइड गेंद फेंकी। डेनियल सेम्स ने पोप की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा और फिर चौथी गेंद पर छक्का मारा।
डेनियल सेम्स ने इसके बाद जबरदस्त बल्लेबाजी की और पांचवीं गेंद पर चौका मारा और इस ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ कुल एक ओवर में 31 रन जड़े। उन्होंने पोप की हर गेंद पर तगड़ा प्रहार किया। इसके बाद सिडनी थंडर को अंतिम गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी और उन्होंने इस मैच को दो गेंद रहते हुए जीत लिया। डेनियल सेम्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 18 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
How about that!
Daniel Sams just hit 31 RUNS in one over to steal this match from the Strikers 🤯 #BBL14 pic.twitter.com/s6pRW3NeKA
— KFC Big Bash League (@BBL) December 17, 2024
यही नहीं डेनियल सेम्स ने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले अनुभवी ऑलराउंडर ने गेंदबाजी से काफी खराब प्रदर्शन किया और चार ओवर में 44 रन लुटाए। हालांकि उन्होंने घातक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सिडनी थंडर ने जीता मुकाबला
मैच की बात की जाए तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। टीम की ओर से जेमी ओवरटन ने 45* रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि Jake Weatherald ने 40 रनों का योगदान दिया था। जेम्स बेजली ने भी 31 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सिडनी थंडर की ओर से क्रिस ग्रीन और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट झटके थे।
सिडनी थंडर की बात की जाए तो डेनियल सेम्स के अलावा सैम कोंटास ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की तूफानी पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 29 रन बनाए जबकि ओलिवर डेविस ने 23 रनों की बेहतरीन पारी खेली। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सिडनी थंडर ने बिग बैश लीग 2024 का अपना पहला मैच जीत लिया है।