Daniel Hughes (Image Credit- Twitter X)
जारी बिग बैश लीग सीजन के बीच सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम के अनुभवी बल्लेबाज Daniel Hughes कोहनी की चोट के कारण, पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। 35 वर्षीय खिलाड़ी को यह चोट मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ सिडनी में खेले गए अपने पहले मैच में लगी थी।
इस चोट की वजह से खिलाड़ी मैच में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरा था, और अब खबर आ रही है कि इस इंजरी की वजह से वह जारी BBL सीजन से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि खिलाड़ी को सीजन शुरू होने से पहले ही कोहनी में हल्की समस्या थी, लेकिन मैच में उसी जगह पर दोबारा से चोट लगने पर उनकी समस्य थोड़ी और बढ़ गई है।
Rachael Haynes ने दिया बड़ा बयान
Daniel Hughes की इंजरी को लेकर सिडनी सिक्सर्स के मैनेजर Rachael Haynes ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा- हालांकि खबर वैसी नहीं है जैसी हमने डैनियल के लिए आशा की थी, और हम स्पष्ट रूप से इस सीजन के शेष भाग के लिए उसे खोने से अविश्वसनीय रूप से निराश हैं। हम जानते हैं कि वह आने वाले महीनों में अपने रिहैब के लिए खुद को प्रतिबद्ध करेगा, जैसा कि उसने पहले किया था।
इस साल हमारी टीम का एक सुखद पहलू यह है कि हमारे पास किसी भी समय आगे बढ़ने के लिए तैयार खिलाड़ी हैं और हम जानते हैं कि जो भी टीम में आएगा वह अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहेगा। भले ही वह मैदान पर हो या नहीं, डैनियल हमारे समूह का मुख्य हिस्सा बना हुआ है, और हम आने वाले हफ्तों में उसके चारों ओर अपना हाथ रखेंगे।
तो वहीं खिलाड़ी की इंजरी की वजह से सिक्सर्स की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर तो जरूर हो गई है, क्योंकि जारी टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले खेले गए 106 बीबीएल मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए Daniel 15 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।