BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2024-25: ग्लेन मैक्सवेल का कैच देख आपका सिस्टम हो जाएगा हैंग, इस खिलाड़ी ने सुपरमैन को भी दे दी मात

BBL 2024-25: ग्लेन मैक्सवेल का कैच देख आपका सिस्टम हो जाएगा हैंग, इस खिलाड़ी ने सुपरमैन को भी दे दी मात

BBL 2024-25: ग्लेन मैक्सवेल का कैच देख आपका सिस्टम हो जाएगा हैंग, इस खिलाड़ी ने सुपरमैन को भी दे दी मात

Glenn Maxwell (Pic Source-X)

इस समय बिग बैश लीग 2024-25 का महत्वपूर्ण मैच ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। मेलबर्न स्टार्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बता दें कि, मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रिसबेन हीट के विल प्रेस्टविज का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। ग्लेन मैक्सवेल के इस कैच को देख तमाम फैंस हैरान रह गए। यही नहीं मेजबान के खिलाड़ियों ने भी ग्लेन मैक्सवेल के इस कैच की जमकर प्रशंसा की।

यह सब देखने को मिला ब्रिसबेन हीट की पारी के 17वें ओवर में। स्टार्स की ओर से यह ओवर उसामा मीर फेंकने आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर विल प्रेस्टविज ने बड़ा शॉट खेलना चाहा और गेंद भी बल्ले से अच्छी तरह से लगी। गेंद बाउंड्री लाइन के पार काफी तेजी से जा रही थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद को जबरदस्त तरीके से पकड़ा। हालांकि जैसे ही उन्होंने यह देखा कि वो भी गेंद के साथ बाउंड्री लाइन के बाहर जा रहे हैं अनुभवी खिलाड़ी ने तुरंत गेंद को फेंका और वापस बाहर आकर इस कैच को बेहतरीन तरीके से पूरा किया।

यह रही वीडियो:

मेलबर्न स्टार्स को जीत के लिए 20 ओवर में 150 रन बनाने हैं

बता दें कि, मेलबर्न स्टार्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 150 रन बनाने हैं। ब्रिसबेन हीट की ओर से मैक्स ब्रायंट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 77* रनों की विस्फोटक पारी खेली। वो मेजबान की ओर से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने स्टार्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। टीम की ओर से पॉल वॉल्टर ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 21 रन का योगदान दिया।

मेलबर्न स्टार्स के लिए इस मैच को जीतना इसलिए जरूरी है क्योंकि अभी तक उन्होंने अपने सभी मैच हारे हैं। मेलबर्न स्टार्स ने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने हार झेली है। मेलबर्न स्टार्स का बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है और वो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करने को देखेंगे।

Exit mobile version