Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) ने जारी बीबीएल में एक बड़ी भविष्यवाणी की, जो सच साबित हो गई है। तो वहीं अब इस घटना की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि यह घटना आज 15 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिली। होबार्ट की पारी के दौरान निखिल चौधरी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और 18वें ओवर में नाथन कुल्टर नाइल द्वारा तीसरी गेंद फेंकने से पहले कमेंट्री कर रहे पाॅन्टिंग ने कहा वह ये गेंद लेंथ पर डालेगें और स्लो फेंकेगे।
तो वहीं इसके बाद ऐसी ही हुआ, नाथन ने ठीक ऐसी ही गेंद डाली, जिसपर बड़ा शाॅट मारने के चक्कर स्ट्राइक पर मौजूद निखिल चौधरी मिड ऑफ पर खड़े ग्लेन मैक्सेवल को कैच थमा बैठे। वह 5 रन बनाकर आउट हुए।
देखें रिकी पाॅन्टिंग द्वारा की गई इस भविष्यवाणी की वीडियो
Ricky Ponting: “He’ll drag the length back now, Coulter-Nile, take the pace off. It’s what he does so well here at the MCG.”
No prizes for guessing what Coulter-Nile does next to get Chaudhary’s wicket…#BBL13 pic.twitter.com/DY57iEGxNG
— 7Cricket (@7Cricket) January 15, 2024
मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेंस मैच 38 का हाल:
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो होबार्ट हरिकेंस ने 7 रनों से रोमांचक जीत हासिल की है। मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनते हुए मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट ने मैथ्यू वेड (63) और बेन मैकडरमट (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।
तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने वाले मेलबर्न स्टार्स निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई और मैच को 7 रनों से गंवा दिया। मेलबर्न के लिए बीउ बीवस्टर 55* और हिल्टन कार्टराइट 14* रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी ओर, होबार्ट की ओर से गेंदबाजी में कप्तान नाथन एलिस ने 2 विकेट निकाले, तो राइली मेरिडिथ व क्रिस जाॅर्डन को 1-1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024: रोमांचक मैच में गुजरात ने कर्नाटक को 6 रन से हराया