Josh Brown (Pic Source-Twitter)
इस समय बिग बैश लीग 2024 का चैलेंजर मुकाबला ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच क्वींसलैंड में खेला जा रहा है। बता दें, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेलेगी।
ब्रिसबेन हीट ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 214 रन बनाए। ब्रिसबेन हीट की ओर से सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन ने 57 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 140 रनों की तूफानी पारी खेली। जोश ब्राउन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
जोश ब्राउन ने इस मैच में अपना शतक मात्र 41 गेंदों पर पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 16 गेंदों में 40 रन और बनाए। वो इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक मारने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ इस लिस्ट में मेलबर्न स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल है जिन्होंने भी 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। पहले पायदान पर क्रैग सिमेंस है जिन्होंने 39 गेंदों में 2014 में शतक जड़ा था।
नॉकआउट मैच में यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। यही नहीं उन्होंने इस पारी में 12 छक्के जड़े जो भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
Josh Brown scored an insane 140 in just 57 balls with 12 sixes for Brisbane Heat in the BBL….!!! 🤯 pic.twitter.com/O2hZWNKyLu
Josh Brown scored an insane 140 in just 57 balls with 12 sixes for Brisbane Heat in the BBL….!!! 🤯 pic.twitter.com/O2hZWNKyLu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2024
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2024
एडिलेड स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 215 रनों की जरूरत
जोश ब्राउन के अलावा ब्रिसबेन हीट की ओर से कप्तान Nathan McSweeney ने 29 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से डेविड पेन, कैमरून बॉयस और लॉयड पोप ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
एडिलेड स्ट्राइकर्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 215 रन बनाने होंगे। हालांकि उनके लिए यह स्कोर बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है। अब देखना यह है कि इन दोनों टीमों में कौन फाइनल में अपनी जगह बनाता है?