BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2024: अफगानिस्तान के इस बेहतरीन स्पिनर को आगामी सीजन में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा

BBL 2024 अफगानिस्तान के इस बेहतरीन स्पिनर को आगामी सीजन में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा

#image_title

Izharulhaq Naveed (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुनिया भर के तमाम बेहतरीन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के युवा इजहारुलहक नवीद को आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, इजहारुलहक नवीद को इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी रेहान अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के चयन के लिए बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

इजहारुलहक नवीद ने बिग बैश लीग के पिछले संस्करण में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 मैच में 9 विकेट हासिल किए थे। सभी लोगों को इस युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी काफी अच्छी लगी थी और इजहारुलहक नवीद की प्रशंसा सभी लोगों ने की। रेहान अहमद के अलावा हैरी ब्रूक और Zak Crawley ने भी बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच ग्रेग शेफर्ड ने कहा कि, ‘ आगामी सीजन में भी हम लोग रेहान अहमद को अपनी टीम में शामिल नहीं कर पाएंगे लेकिन हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और साथ ही इजहारुलहक नवीद का एक बार फिर से टीम में स्वागत करते हैं। इजहारुलहक नवीद ने बिग बैश लीग के पिछले संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वो सच में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है।

हमारी टीम के पास कई स्पिनर्स है। स्टीव ओ’ केफी काफी अनुभवी स्पिनर है जबकि इजहारुलहक नवीद, टॉड मर्फी और जोएल डेविस के पास भी काफी टैलेंट है।’

नाथन लियोन को सिडनी सिक्सर्स ने कहा शुक्रिया

बता दें, नाथन लियोन बिग बैश लीग 2024 संस्करण में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यही नहीं नाथन लियोन को बीबीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ भिड़ना होगा।

इसी के साथ सिडनी सिक्सर्स ने अनुभवी स्पिनर को शुक्रिया कहा। नाथन लियोन ने सिडनी सिक्सर्स की ओर से कई मैच खेले हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। सभी टीमें भी आगामी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

 

Exit mobile version