BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2023-24: Tom Curran को मिले चार मैच के बैन को चुनौती देने की तैयारी कर रही है Sydney Sixers

BBL 2023-24: Tom Curran को मिले चार मैच के बैन को चुनौती देने की तैयारी कर रही है Sydney Sixers

#image_title

Tom Curran. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

बिग बैश लीग टीम सिडनी सिक्सर्स ने टाॅम करन पर लगे चार मैचों के बैन के बाद उनको सपोर्ट करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि 11 दिसंबर को लाउंसटन में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच के बाद करन पर मैदानी अंपायर ने चार मैच का जुर्माना लगाया था।

करन के जुर्माने को परिभाषित करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के कोड ऑफ कंडक्ट कमिश्नर Adrian Anderson ने पाया टाॅम करन मैच से पहले पिच के पास प्रैक्टिस रनअप कर रहे थे, जबकि अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मौखिक रूप से मना किया था। लेकिन इसके बाद वह पिछ के दूसरे सिरे पर गए और एक बार फिर प्रैक्टिस रनअप शुरू कर दिया।

तो वहीं इसके बाद अंपायर टाॅम को रोकने के लिए उनके रास्ते में खड़े हो गए, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी ने उन्हें कथित तौर पर दूर जाने के लिए इशारा किया। और इसके बाद उन्होंने एक बार फिर प्रैक्टिस रनअप शुरू किया और अंपायर को टक्कर से बचने के लिए उनके रास्ते से हटना पड़ा।

दूसरी ओर, टाॅम करन को इस कृत्य के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोड ऑफ कंडक्ट नियम 2.17 के तहत चार मैचों का सस्पेंशन और लेवल 3 का उल्लघंन पाया गया था, जिसमें मैच के दौरान अंपायर या मैच रेफरी को भाषा या आचरण (इशारों सहित) द्वारा डराना या धमकाने का प्रयास करना शामिल है।

टाॅप करन को फ्रेंचाइजी करेगी सपोर्ट

तो वहीं टाॅम करन को चार मैचों से सस्पेंड होने के बाद सिडनी सिक्सर्स के हेड ऑफ क्रिकेट Rachael Haynes ने एक आधिकारिक बयान में कहा- टाॅम और क्रिकेट क्लब का कहना है कि उन्होंने किसी को जानबूझकर नहीं डराया है। हम फैसले केे खिलाफ अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम इस दौरान टाॅम करन का समर्थन करते हैं और उनके मैदान पर लौटने का हमें इंतजार रहेगा।

ये भी पढ़ें- CSK SWOT Analysis: IPL 2024 के लिए क्या है चेन्नई की ताकत और कमजोरी, पूरी टीम का विश्लेषण देखें यहां

Exit mobile version