Skip to main content

ताजा खबर

BBL 2023-24: लगता है निखिल चौधरी है शिखर धवन के सबसे बड़े फैन, टूर्नामेंट का पहला विकेट हासिल करने के बाद किया बेहतरीन सेलिब्रेशन

BBL 2023-24: लगता है निखिल चौधरी है शिखर धवन के सबसे बड़े फैन, टूर्नामेंट का पहला विकेट हासिल करने के बाद किया बेहतरीन सेलिब्रेशन

Nikhil Chaudhary (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग 2023-24 का 21वां मुकाबला आज यानी 1 जनवरी 2024 को खेला गया था। यह मैच सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेनस के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया।

हालांकि मुकाबले के दौरान भारत के निखिल चौधरी ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला विकेट हासिल करने के बाद Jatt-Gabru सेलिब्रेशन किया। यह सेलिब्रेशन वैसा ही है जैसा अनुभवी भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन कैच पकड़ने के बाद करते हैं। उन्होंने यह सेलिब्रेशन सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्राफ्ट का विकेट लेने के बाद किया।

यही नहीं निखिल चौधरी ने Nathan McAndrew को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उनका यह सेलिब्रेशन कई लोगों को अच्छा लगा। इस मैच के दौरान निखिल चौधरी ने डेनियल सेम्स का भी कैच पकड़ा था लेकिन नाथन एलिस की यह गेंद नो बॉल थी।

यह रही वीडियो:

Nikhil Chaudhary, the second Indian-born BBL player, has his first wicket! This man has a big future in the competition. #BBL13 pic.twitter.com/wHctiTEmRt

— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) January 1, 2024

मैच की बात की जाए तो सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए। इस मैच में सिडनी थंडर की ओर से कप्तान क्रिस ग्रीन ने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33* रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि डेनियल सेम्स ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया। होबार्ट हरिकेनस की ओर से निखिल चौधरी के अलावा क्रिस जॉर्डन और पैट्रिक डूली ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट कप्तान नाथन एलिस ने लिया।

होबार्ट ने 151 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर और 11 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। इस मैच में होबार्ट टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। होबार्ट हरिकेनस की ओर से Ben McDermott ने 34 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। उनके अलावा Macalister Wright ने 25 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

होबार्ट हरिकेनस के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने ऐसा ही किया। यह होबार्ट टीम की इस सीजन की दूसरी जीत है। वहीं सिडनी थंडर ने अभी तक छह मैच में एक में जीत दर्ज किया जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

আরো ताजा खबर

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड सीरीज में भी शामिल होने पर मंडराया खतरा

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर ये साफ हो गया है कि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले...

यशस्वी जायसवाल आखिर क्यों दिखा रहे इतनी जल्दबाजी, चेतेश्वर पुजारा ने एप्रोच को लेकर किया फुल एनालिसिस

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेन इन ब्लू के लिए एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो 2024 में जबरदस्त लय...

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: महाराष्ट्र की जीत में चमके रुतुराज गायकवाड़, ठोका तूफानी शतक

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 74 गेंदों में नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके...

मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करूंगा: एलन डोनाल्ड

(Image Credit- Twitter X)साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों...