BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2023-24: रोमांचक मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स पर दर्ज की 8 विकेट से जीत

#image_title

Sydney Sixers vs Melbourne Renegades, 2nd Match (Image Credit- Twitter X)

BBL 2023-24 Sydney Sixers vs Melbourne Renegades, 2nd Match: बिग बैश लीग के जारी सीजन का दूसरा मैच आज 8 दिसंबर, शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी पर खेला गया।

बता दें कि इस रोमांचक मैच में सिडनी ने मेलबर्न को 8 रनों से हरा दिया है। तो वहीं मैच में सिक्सर्स के लिए 61 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में बताएं तो मेलबर्न रेनेगेड्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला और मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने ओपनर स्टीव स्मिथ की 61 रनों की शानदार पारी के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।

स्मिथ के अलावा जोश फिलिप ने 29, मोजेस हेनरिक्स ने 40 रनों का योगदान दिया तो जाॅर्डन सिल्क 26* रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं आपको मेलबर्न की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो एडम जंपा और विल सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले तो केन रिचर्डसन को एक विकेट मिला।

दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स सिडनी सिक्सर्स से मिले 176 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 167 रन ही बना पाई और मैच को 8 रनों से गंवा दिया। मेलबर्न के लिए जैक फ्रेसर्क-मैगर्क ने 48 और आरोन फिंच ने 33 रन बनाए।

इसके अलावा विल सदरलैंड 51* रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। साथ ही सिडनी की गेंदबाजी की बात की जाए तो Ben Dwarshuis को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो जैक्सन बर्ड, सीन एबाॅट व स्टीव ओ कीफ को एक-एक विकेट मिला।

The @SixersBBL start with a bang at the SCG 🎆 #BBL13 pic.twitter.com/AXSkd5Rbzn

— KFC Big Bash League (@BBL) December 8, 2023

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: खतरें में हैं रोहित शर्मा का T20I रिकॉर्ड, हिटमैन को जल्द पछाड़ेंगे डेविड मिलर

Exit mobile version