BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2023-24: ब्रिसबेन हीट ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से हराया  

BBL 2023-24 ब्रिसबेन हीट ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से हराया

#image_title

Brisbane Heat vs Melbourne Stars (Image Credit- Twitter X)

Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग के जारी सीजन का पहला मैच आज 7 दिसंबर, गुरूवार को ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में ब्रिसबेन ने मेलबर्न पर 103 रनों से बड़ी जीत हासिल कर, टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ की है। तो वहीं इस मैच में ब्रिसबेन को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज काॅलिन मुनरो के अलावा गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो मेलबर्न स्टार्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। ब्रिसबेन की ओर से सलामी बल्लेबाजी कोलिन मुनरो ने 61 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 99* रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरी ओर, मेलबर्न स्टार्स जब ब्रिसबेन से मिले 215 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 15.1 ओवर में मात्र 111 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ हिल्टन कार्टराइट ही 33 रनों की बड़ी पारी खेली, तो और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं ब्रिसबेन के सभी गेंदबाजों ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल स्वेपसन को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो माइकल नीसर व जेवियर बारलेट को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा स्पेंसर जाॅनसन, मैथ्यू खुनेमन और पाॅल वाल्टर को 1-1 विकेट मिला।

The biggest WIN in club history (By Runs) #HEATWIN pic.twitter.com/u3KXe7YeD2

— Brisbane Heat (@HeatBBL) December 7, 2023

ये भी पढ़ें- T20 WC 2024: विराट को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, BCCI कोहली से जल्द कर सकती है चर्चा- रिपोर्ट्स 

Exit mobile version