Perth Scorchers vs Brisbane Heat (Image Credit- Twitter X)
जारी बिग बैश लीग का 35वां मैच आज 13 जनवरी, शनिवार को पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ब्रिसबेन हीट के खिलाड़ी माइकल नीसर (Michael Neser) ने एक शानदार कैच लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हुआ यूं कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली पर्थ स्काॅचर्स के लिए कूपर कैनौली 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे होती है, और वह 16वें ओवर में जेवियर बारलेट द्वारा फेंकी गई आखिरी गेंद पर तेज शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद मिस टाइम होकर लाॅन्ग ऑफ की ओर हवा में चली गई।
लेकिन इस दौरान 30 गज के दायरे में खड़े माइकल नीसर तेजी से इस गेंद के पीछे भागे और गेंद के नीचे गिरने से पहले शानदार कैच लपका। इसके बाद नीसर द्वारा कैच लपकने की वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई।
देखें माइकल नीसर द्वारा पकड़े गए शानदार कैच की वीडियो
He’s done it again?!
Just another classic catch from Michael Neser 👏 #BBL13 pic.twitter.com/vPShxvtuQQ
— KFC Big Bash League (@BBL) January 13, 2024
पर्थ स्काॅचर्स ने ब्रिसबेन हीट को दिया 159 रनों का लक्ष्य
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो पर्थ स्काॅचर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मैच में स्काॅचर्स की बल्लेबाजी का टाॅप ऑर्डर में फेल साबित हुआ, लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में लाॅरी एवांस ने 26, कूपर कैनौली ने 35 और निक हाॅबसन ने 48* रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर मुझे किट दी’ भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद Dhruv Jurel