BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2023-24: पर्थ स्काॅचर्स को लगा करारा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर

BBL 2023-24 पर्थ स्काॅचर्स को लगा करारा झटका स्टार खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर

#image_title

Perth Scorchers and Hobart Hurricanes (Image Credit- Twitter X)

जारी बिग बैश लीग सीजन में पांच बार की चैंपियन पर्थ स्काॅचर्स को करारा झटका लगा है। बता दें कि टूर्नामेंट के पूरे सीजन से चोटिल होने के चलते टीम के कप्तान एशटन टर्नर (Ashton Turner) बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि टर्नर होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 20 दिसंबर को हुए आठवें मैच में चोटिल हो गए थे।

मैच में वह 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और पहली गेंद फेंकने के बाद उन्हें घुटने में कुछ समस्या हुई और वह मैदान से बाहर चले गए थे। तो वहीं जब उनकी इस चोट की जांच हुई, तो उन्हें इसकी सर्जरी 22 दिसंबर, शुक्रवार को करवानी होगी, जिसकी वजह से वह जारी बिग बैश लीग के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।

फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान

दूसरी ओर, एशटन टर्नर की चोट पर पर्थ स्काॅचर्स फ्रेंचाइजी ने एक आधिकारिक बयान के माध्यम से कहा- पर्थ स्काॅचर्स के कप्तान एशटन टर्नर ने आज 22 दिसंबर को अपने दाहिने घुटने की चोट को ठीक कराने के लिए सुबह सर्जरी करवाई है, जिसके कारण वह बचे हुए केएफसी बिग बैश लीग में भाग नहीं ले पाएंगे।

तो वहीं आपको जारी बिग बैश लीग में उनके प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टर्नर ने जारी सीजन में कुल 3 मैच खेले, जिसमें वह सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 83.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 19 रनों की पारी खेली। साथ ही बता दें कि होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ वह टूर्नामेंट में पहले ओवर में ही गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन से लेकर विराट कोहली तक इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में लगाएं हैं शतक

Exit mobile version