BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2023-24: खराब पिच की वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के बीच मैच हुआ रद्द

BBL 2023-24 खराब पिच की वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के बीच मैच हुआ रद्द

#image_title

BBL 2023-24 (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग 2023-24 का चौथा मुकाबला खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया है। बता दें, यह शानदार मुकाबला पर्थ स्कॉरचर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जिलोंग के साइमंड स्टेडियम में खेला गया था।

इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस पूरे मैच में सिर्फ 6.5 ओवर्स ही फेंके गए थे जिसमें पर्थ स्कॉरचर्स ने 2 विकेट खोकर 30 रन बनाए। पहली गेंद से ही यह पिच बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही थी क्योंकि इसमें काफी उछाल देखने को मिल रहा था। दोनों ही टीमों ने यह फैसला लिया कि अब मैच नहीं खेला जाएगा और इसे रद्द कर दिया जाए जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चोट ना लगे और वो पूरी तरह से फिट रहे।

बता दें, पर्थ स्कॉरचर्स के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने जैसे ही विल सदरलैंड की एक गेंद खेली उसको देखकर ही वो हैरान रह गए। ऐसा देखा जा सकता था कि जैसे ही गेंद पिच पर गिर रही है वैसे ही वो काफी उछाल के साथ विकेटकीपर के पास जा रही है। जब मैच रुका हुआ था तब मेलबर्न रेनेगेड्स के अनुभवी खिलाड़ी एरोन फिंच ने इस पिच को लेकर खुलासा किया।

एरोन फिंच ने पिच का दौरा करते हुए कहा कि, ‘बीच-बीच में काफी गड्ढे नजर आ रहे हैं और गेंद यही पर गिर के काफी उछल रही है और मुझे लगता है कि जोश इंग्लिस को भी गेंद ऐसे ही लगी थी। ऐसी पिच में गेंद किसी भी बल्लेबाज के शरीर और सर पर लग सकती है। यहां का मौसम भी इतना अच्छा नहीं है और मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी यह पिच ठीक होगी।’

यह रही वीडियो:

Hear from Aaron Finch on the @FoxCricket mic as the umpires have a chat about the pitch in Geelong…#BBL13 pic.twitter.com/PsHbPQZZaL

— KFC Big Bash League (@BBL) December 10, 2023

मैच की बात की जाए तो मेलबर्न टीम के गेंदबाजों ने यहां शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन पिच यहां की बहुत ही खराब थी। यह इस संस्करण का पर्थ स्कॉचर्स का पहला मैच था जबकि मेलबॉर्न रेनेगेड्स का यह इस सीजन दूसरा मैच था।

मेलबॉर्न रेनेगेड्स को बिग बैश लीग 2023-24 के अपने पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल यह मैच खराब पिच की वजह से रद्द किया जा चुका है।

Exit mobile version