Joel Paris (Pic Source-Twitter)
बेहतरीन तेज गेंदबाज जोएल पेरिस बिग बैश लीग के आगामी सत्र में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, जोएल पेरिस इससे पहले पर्थ स्कॉरचर्स और होबार्ट हरिकेनस की ओर से खेल चुके हैं। इन दोनों ही टीमों के लिए इस खिलाड़ी ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। अब आगामी सत्र में जोएल पेरिस BBL की तीसरी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे।
शेफील्ड शील्ड के पिछले संस्करण में जोएल पेरिस ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और इसी वजह से मेलबर्न स्टार्स ने उन्हें आगामी सत्र में अपनी टीम में शामिल किया है। मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग का पिछला संस्करण काफी खराब रहा था। पिछले 10 सालों में जोएल पेरिस ने बिग बैश लीग के कुल 37 मुकाबले खेले हैं। मेलबर्न स्टार्स की बात की जाए तो ट्रेंट बोल्ट और ल्यूक वुड का आगामी सीजन में खेलना अभी तक पक्का नहीं है और इसी वजह से फ्रेंचाइजी अपने तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को और बेहतर करना चाहती है।
यह भी पढ़े: हरमनप्रीत ने भारतीय क्रिकेट का नाम खराब कर दिया है- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक मेलबर्न स्टार्स के जनरल मैनेजर ब्लेयर कोच ने कहा कि, ‘हमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की बेहद जरूरत है जो गेंद को स्विंग कराने में भी सक्षम है और इसी वजह से हमने आगामी सीजन के लिए जोएल पेरिस को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से कई मुकाबले खेले हैं और वो काफी सफल भी रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मेलबर्न स्टार्स की ओर से भी वो अच्छी गेंदबाजी करें।’
मेलबर्न स्टार्स ने आगामी सीजन के लिए स्कॉट बोलैंड को भी अपने खेमे में शामिल किया है। बोलैंड का प्रदर्शन पिछले 1 साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और टीम उनसे आगामी सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
ब्रिसबेन हीट ने मार्नस लाबुशेन को किया री-साइन
पिछले साल की फाइनलिस्ट ब्रिसबेन हीट ने आगामी सीजन के लिए मार्नस लाबुशेन को री-साइन किया है। टीम के मुख्य कोच वेड सेकोम्बे इस बात से काफी खुश हैं कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक बार फिर से ब्रिसबेन हीट का ड्रेसिंग रूम सभी खिलाड़ियों के साथ शेयर करेंगे।
उन्होंने कहा कि, ‘हम सब जानते हैं कि लाबुशेन कितने अच्छे खिलाड़ी हैं और हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उनके टीम में रहने से खिलाड़ियों को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा। अगर वो कुछ मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध रहते हैं तो हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी।’