Rashid Khan and David Payne (Image Credit- Twitter X)
बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने चोटिल राशिद खान (Rashid Khan) की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड पायन (David Payne) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ शामिल किया है।
गौरतलब है कि राशिद खान ने हल्की इंजरी और पीठ में सर्जरी के कारण बिग बैश लीग के आगामी सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया था। तो वहीं राशिद के टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने के बाद इंग्लिश गेंदबाज के लिए बिग बैश लीग के दरवाजे खुल गए, तो वहीं डेविड को एडिलेड फ्रेंचाइजी ने राशिद की जगह टीम में शामिल किया है।
Adelaide Strikers have confirmed David Payne as the replacement for Rashid Khan, who has been ruled out of the tournament with an injury. pic.twitter.com/N4Vvwtvetc
Adelaide Strikers have confirmed David Payne as the replacement for Rashid Khan, who has been ruled out of the tournament with an injury. pic.twitter.com/N4Vvwtvetc
— CricTracker (@Cricketracker) November 28, 2023
— CricTracker (@Cricketracker) November 28, 2023
तो वहीं आगामी सीजन के दौरान राशिद की अनुपस्थिति में एडिलेड स्ट्राइकर्स की स्पिन गेंदबाजी की कमान स्पिनर कैमरन बाॅयस और ऑलराउंडर मैथ्यू शाॅर्ट व डी’आर्सी शाॅर्ट के हाथों में होगी। साथ ही बता दें कि एडिलेड स्ट्राइकर्स की तेज गेंदबाजी यूनिट कमाल की है तो उन्हें शायद ही स्पिन गेंदबाजी पर निर्भर रहना पड़े।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेड कोच का बड़ा बयान आया सामने
तो वहीं डेविड पायन के फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद टीम के हेड कोच जेसन गिलिप्सी (Jason Gillespie) का बड़ा बयान सामने आया है। जेसन ने cricket.com.au के अनुसार कहा- हम आगामी सीजन के लिए डेविड पायन को अपनी टीम में शामिल करने काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
वह खेल के टाॅप लेवल के एक शानदार खिलाड़ी है। उनके आने से टीम में काफी अनुभव आ रहा है। खेल में उनका विकेट लेने का कौशल, मैदान पर उनका एटीट्यूड, हमारी टीम के लिए शानदार होगा।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: जाने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी-20 मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम व पिच रिपोर्ट?