BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2023-24: इंग्लैंड के Dan Lawrence को मेलबर्न स्टार्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा 

#image_title

Dan Lawrence (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डैन लाॅरेंस (Dan Lawrence) को रिप्लेसमेंट के तौर पर बीबीएल फ्रेंचाइजी मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि 26 वर्षीय खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने ओवरसीज खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि नेशनल टीम में वापसी के बाद फ्रेंचाइजी को अब उस्मा मीर और हारिस रऊफ की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।

तो वहीं आपको डैन लाॅरेंस के बार में आपको बताएं तो उन्हें चार बिग बैश लीग मैच खेलने का अनुभव है। डैन ने साल 2020 सीजन में ब्रिसबेट हीट का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, वह सिंतबर में हुए बीबीएल ड्राफ्ट पिक में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था।

तो वहीं हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 12 जनवरी को पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ, उस्मा मीर और जमान खान को NOC जारी की है। हालांकि, उन्हें जारी बिग बैश लीग में सिर्फ 28 जनवरी तक ही खेलने की अनुमित होगी।

डैन के आने से मेलबर्न को मिलेगी मजबूती

दूसरी ओर, डैन लाॅरेंस के आने से मेलबर्न स्टार्स फ्रेंचाइजी को और भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि अभी तक जब भी टीम ने ओवरसीज रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है, तो उनका अनुभव कुछ खास नहीं रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले स्टार्स ने हैरी ब्रूक को चुना था, लेकिन उन्होंने वर्कलोड के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया।

ये भी पढ़ें- SA vs IND: कंगाली में आटा गीला! सेंचुरियन टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना

Exit mobile version