Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL में बीचों-बीच दौड़कर पिच को खराब कर रहे थे ये 2 गेंदबाज, फिर अंपायर ने बैन लगाकर किया मैदान से बाहर, देखें वीडियो 

BBL में बीचों-बीच दौड़कर पिच को खराब कर रहे थे ये 2 गेंदबाज फिर अंपायर ने बैन लगाकर किया मैदान से बाहर देखें वीडियो

BBL में बीचों-बीच दौड़कर पिच को खराब कर रहे थे ये 2 गेंदबाज फिर अंपायर ने बैन लगाकर किया मैदान से बाहर देखें वीडियो

BBL (Image Credit- Twitter X)

BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। तो वहीं कुछ ऐसी एक अजीब घटना 18 जनवरी, शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिसबेन हीट मैच में देखने को मिली। बता दें कि इस मुकाबले में पिच नियमों का उल्लंघन करने के चलते अंपायर ने दो गेंदबाजों को बैन कर, मैदान से बाहर भेज दिया।

क्रिकेट में यह बहुत ही कम बार देखा जाता है कि पिच नियमों का उल्लंघन करने के चलते, किसी गेंदबाज को अंपायर ने बैन करके मैदान से बाहर किया हो। ब्रिसबेन हीट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड और फर्गस ओनील गेंद फेंकने के बाद फॉलो-थ्रू पूरा करते हुए पिच के डेंजर जोन में पहुंच जाते थे, जहां से पिच खराब होने की संभावना है और यह मैच के अंत में नतीजे पर असर डाल सकती है।

हालांकि, दोनों ही गेंदबाजों को पहले अंपायर ने एक चेतावनी दी थी, लेकिन दोबारा ऐसा करने की वजह से अंपायर ने इन दो गेंदबाजों पर मैच के लिए बैन लगाते हुए मैदान से बाहर कर दिया। लेकिन अंपायर के इस फैसले पर सदरलैंड काफी नाखुश नजर आए।

देखें किस तरह इन गेंदबाजों ने किया उल्लंघन

मेलबर्न रेनेगेड्स ने 3 विकेट से जीता मैच

दूसरी ओर, मेलबर्न के डाॅकलैंड स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो मेलबर्न रेनेगेड्स ने मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 196 रन बनाए। टीम के लिए जैक वुड ने 45 और मैट रेंशो ने 40 रनों की पारी खेली।

तो वहीं जब मेलबर्न रेनेगेड्स ब्रिसबेन हीट से मिले 197 रनों के मजबूत टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इसे 18 ओवर में 7 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रेनेगेड्स के लिए जैक फ्रेजर मैगर्क ने 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version