Nathan Lyon. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड टीम को पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है जिसे ‘Bazball’ का नाम दिया गया है। जब से इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम बने हैं और टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स ने संभाली है तब से इंग्लैंड का प्रदर्शन इस प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए विरोधी टीम के ऊपर काफी दबाव डाला है।
तमाम लोगों ने इंग्लैंड के ‘Bazball’ खेल की जमकर प्रशंसा की है। हालांकि इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने अपना पक्ष रखा है। नाथन लियोन के मुताबिक वो Bazball के खिलाफ 2-0 से आगे हैं और इसीलिए वो काफी खुश है।
नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के टीवी शो द फ्रंट बार के साथ हुए एक इंटरव्यू पर कहा कि, ‘मैं ‘Bazball’ के खिलाफ 2-0 से आगे हूं और इसीलिए मैं बहुत ही खुश हूं। अगर मुझसे इसके बारे में कुछ पूछा जाएगा तो मैं यही कहूंगा कि यह S*** का लोड है। यह एक क्रिकेट का ब्रांड है जो इंग्लिश आगे ले जाना चाहता है और यह अब डिक्शनरी में भी शामिल हो चुका है जो की काफी हैरान कर देने वाली बात है।’
Collin डिक्शनरी के मुताबिक Bazball का यही मतलब है कि टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक तरीके से खेलना जिससे बल्लेबाजी टीम विरोधी टीम के ऊपर दबाव डालती है।’
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया इस समय भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था और इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम किया था। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अब ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेल रहा है जिसका पहला मैच 23 नवंबर को खेला जा चुका है। हालांकि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान ने दो विकेट रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।