Thomas Muller and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
जर्मन फुटबॉल क्लब Bayern Munich ने भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को Cross-Sport Counterpart का खिताब दिया है। यह घोषणा क्लब के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से हुई जिससे खेल जगत में काफी चर्चा शुरू हो गई है।
बता दें, विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो बनाए हैं और तोड़े हैं। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़े हैं। वहीं Neuer जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर में गिना जाता है उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2014 को अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने फुटबॉल करियर में कई ट्रॉफी जीती है जिसमें UEFA चैंपियंस लीग की ट्रॉफी दो बार शामिल है।
विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को अपने नाम किया है। Bayern Munich ने कोहली को काफी सम्मान दिया और उन्हें GOAT (Greatest Of All Time) का भी खिताब दिया। हालांकि इस ट्वीट के बाद इस समय की जर्मन चैंपियन ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस पोस्ट के पीछे एडमिन को लेकर खुलासा किया।
क्लब ने साझा किया कि थॉमस मुलर जिन्होंने पहले भारतीय जर्सी में विराट कोहली के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था उन्हीं ने यह ट्वीट भी किया है। विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है।
⚽ Manuel Neuer 🐐
🏏 Virat Kohli 🐐 https://t.co/5VTygpZioC— FC Bayern Munich (@FCBayernEN) February 27, 2024
The admin who tweeted this: https://t.co/ZWuZRjzAeq pic.twitter.com/lkHdz0gsfV
— FC Bayern Munich (@FCBayernEN) February 27, 2024
हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं विराट कोहली
बता दें, विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम Akaay रखा है। यही नहीं उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से ही भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
हालांकि फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है और विराट कोहली इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी जबरदस्त बल्लेबाजी करने को देखेंगे।