Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज 22 जुलाई को दोनों टीमों के बीच शेर ए बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला गया। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश से मिले 226 रनों का पीछा करते हुए, भारतीय टीम पारी के आखिरी ओवर तक मैच जीतने की अच्छी स्थिति में थी।
टीम ने 42 ओवर तक सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे, लेकिन हरलीन देओल के 77 रनों पर आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरना शुरू हुए, और टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 3 रनों की जरूरत होती है, लेकिन जेमिमा राॅड्रिग्स के 33 रनों पर नाबाद होने के बाद भी टीम इंडिया इस मैच को नहीं जीत पाई और मैच टाई पर खत्म हुआ।
तो वहीं मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी काफी दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हुईं। बता दें कि भारतीय पारी के 34वें ओवर के दौरान गेंदबाज नादिया अख्तर द्वारा फेंकी गई एक गेंद को हरमन मिस कर जाती हैं और गेंद पैड पर लग जाती है।
तो वहीं गेंदबाज की अपील पर अंपायर द्वारा हरमन को पगबाधा आउट दे दिया जाता है। इसके साथ ही दो और भारतीय खिलाड़ियों को अंपायर द्वारा पगबाधा आउट दिया जाना संदिग्ध नजर आया। तो वहीं अब इस मैच के दौरान हुई अंंपायरिंग को लेकर हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान देते हुए इस दयनीय बताया है।
हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बांग्लादेश और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में हरमनप्रीत कौर ने कहा- क्रिकेट के अलावा भी इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहां जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, उससे हम काफी हैरान थे। अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो सुनिश्चित करेंगे कि हमें ऐसी अंपायरिंग से निपटना है और उसी के अनुसार खुद को तैयार करेंगे।