BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BAN W vs IND W: फरगाना हक ने रचा इतिहास, अपने देश की ओर से वनडे फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

#image_title

Fargana Hoque (Pic Source-Twitter)

इस समय बांग्लादेश महिला और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से फरगाना हक ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है। वो बांग्लादेश की ओर से वनडे फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन चुकी है।

बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके पहले वनडे मैच को बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रनों से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को भारतीय महिला टीम ने 108 रनों से जीता। यह तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

यह भी पढ़े: अगर रहाणे लगातार रन बनाने लगे तो वो भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं: वसीम जाफर

टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज फरगाना हक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में सात चौकों की मदद से 107 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए।फरगाना हक ने काफी धैर्य के साथ अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत की और महत्वपूर्ण समय आने पर टीम के लिए बाउंड्री भी जड़ी।

यही नहीं हक की इस पारी की वजह से बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए। यह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। फरगाना हक से पहले महिला क्रिकेट वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 75 रन था, जो सलमा खातून और रुमाना अहमद ने बनाया था। फरगना ने 52 पारियों में 24.10 की औसत से 1133 रन बनाए हैं। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 था।

भारतीय टीम को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 226 रनों की जरूरत

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 7 विकेट पर 234 रन है। टीम ने 14 मार्च 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। भारत के खिलाफ पिछला सर्वोच्च स्कोर 9 विकेट पर 194 रन था। अहमदाबाद में 8 अप्रैल 2013 को उसने यह स्कोर खड़ा किया था।

फरगाना हक के अलावा शमीना सुल्तान ने 78 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि कप्तान निगर सुलताना ने 36 गेंदों में 1 चौके की मदद से 24 रन बनाए। भारत की ओर से देविका वैद्य ने 10 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट झटका जबकि स्नेह राणा ने 10 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए 226 रनों की जरूरत है। टीम का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन वो इस अंतिम मैच को जरूर अपने नाम करना चाहेंगे। टी-20 सीरीज भारतीय टीम पहले ही गंवा चुकी है।

Exit mobile version