Australia Women Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
BAN-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 मार्च को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम, धाका में खेला गया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश महिला टीम 26.2 ओवरों में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है।
BAN-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने मात्र 32 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर सुमैया अख्तर (0) और फरगना हक (5) दोनों जल्दी विकेट गंवा बैठी। जिसके बाद मुर्शिदा खातून (8), रितू मोनी (1) और फाहिमा खातून डक पर पवेलियन लौट गई। कप्तान निगार सुल्ताना से टीम को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वो 39 गेंदों में 16 रन बनाकर 18वें ओवर में सोफी मॉलिन्यू के खिलाफ आउट हो गई।
बांग्लादेश के लिए कोई भी बल्लेबाज 20 रन से अधिक का स्कोर नहीं बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेशी महिला टीम 26.2 ओवरों में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ और एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिया। वहीं एलिस पेरी और सोफी मॉलिन्यू के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।
एलिस पेरी और बेथ मूनी की नाबाद पारियों ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
BAN-W vs AUS-W, बांग्लादेश के खिलाफ 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को शानदार शुरूआत मिली। कप्तान एलिसा हीली और फीबी लीचफील्ड के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। फीबी लीचफील्ड 9वें ओवर में सुल्ताना खातून के खिलाफ 27 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गई।
एलिसा हीली 13वें ओवर में राबेया खातून के खिलाफ LBW आउट हो गई। एलिसा हीली ने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27* और बेथ मूनी ने 22 गेंदों में 21* रनों की नाबाद पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिलाई।
वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 31 मार्च से खेली जाएगी।