Bangladesh vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)
ICC Cricket World Cup 2023: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में, पहली पारी के दौरान लंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया था, क्योंकि वह खिलाड़ी के आउट होने के बाद तय समय के भीतर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे। दूसरी ओर, इसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिल रही है।
कई फैंस इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस इसे नियमों के अंदर लिया गया फैसला बता रहे हैं। तो वहीं अब इस असमंजस भरी कशमकश को सुलझाने के लिए खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें चौथे अंपायर एड्रेन होल्डस्टाॅक (Adrian Holdstock) ने बताया है कि आखिर क्यों एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया।
वीडियो के अनुसार पहली पारी के समाप्त होने के बाद ब्राॅडकास्टर की ओर से इयान बिशप ने चौथे अंपायर से पूछा कि आप एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट मसले पर अधिक जानकारी दें, तो चौथे अंपायर एड्रेन होल्डस्टाॅक ने कहा-
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में एमसीसी के लाॅ अनुसार टाइम आउट को लेकर जानकारी दी गई है कि किसी खिलाड़ी के आउट या रिटायर आउट होने के बाद, आने वाले अगले खिलाड़ी को 2 मिनट में अगली गेंद का सामना करना है। तो वहीं खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीवी अंपायर समय को माॅनिटर कर रहे थे और उन्होंने इस बात की जानकारी ऑनफील्ड अंपायर्स को दी, जिसमें बताया गया कि खिलाड़ी (एंजेलो मैथ्यूज) तय समय के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं था। यह तय समय हेलमेट का स्ट्रिप टूटने से पहले ही खत्म हो चुका था।
देखें यह वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
हालांकि, कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि यह खेल भावना के खिलाफ है। लेकिन आपको बता दें कि नियमों के तहत ही एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया है। लेकिन बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन अगर उस समय अपनी अपील वापिस ले लेते, तो शायद मैथ्यूज को टाइम आउट नहीं दिया जाता।