BAN vs SL (Photo Source: X/Twitter)
BAN vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 नवंबर का रोमांचक मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। श्रीलंका द्वारा निर्धारित 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश इस वक्त अच्छे पोजिशिन में हैं। लेकिन श्रीलंकाई खेमे में जो आग पहली पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज के Timed Out के बाद लगी थी, वह अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश की पारी के दौरान कई दफा खिलाड़ी आपस में उलझते दिखे है। मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम और अंपायर के बीच गेंद को लेकर बहस छिड़ गई, जो चर्चा का विषय बन गई है।
BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में फिर देखने को मिली गहमा-गहमी
BAN vs SL, बांग्लादेश की पारी का 27वां ओवर शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम और अंपायर के बीच तीखी बहस छिड़ गई।आपको बता दें 4 ओवर पहले ही गेंद को बदला गया था, लेकिन गेंद काफी ज्यादा गीली हो गई थी इसलिए श्रीलंकाई टीम चाहती थी कि गेंद को बदला जाए। लेकिन अंपायर ने साफ मना कर दिया, श्रीलंकाई टीम इस फैसले से आगबबूला हो गई। श्रीलंकाई खिलाड़ी फिर अंपायर से काफी देर तक चर्चा करते हुए नजर आए।
बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत चल रही थी यह जानना चाहते थे। मैदान में जो भी घटित हो रहा था इससे बांग्लादेशी टीम काफी रिलैक्स नजर आ रही थी, क्योंकि गेंद को बदला नहीं गया। कुसल मेंडिस और श्रीलंकाई टीम कुछ देर तक गुस्से में नजर आई, जिसके बाद फिर खिलाड़ी अपने-अपने पोजिशिन में जाकर खड़े हुए।
श्रीलंका और बांग्लादेश के प्लेयर्स के बीच लगातार हो रही है गहमा-गहमी
📸: Disney + Hotstar
.
.
.
.
.#Cricket #CricTracker #ODIWorldCup2023 #ShakibAlHasan #BANvSL #AngeloMathews pic.twitter.com/qcRuVUotFw
श्रीलंका और बांग्लादेश के प्लेयर्स के बीच लगातार हो रही है गहमा-गहमी
📸: Disney + Hotstar
.
.
.
.
.#Cricket #CricTracker #ODIWorldCup2023 #ShakibAlHasan #BANvSL #AngeloMathews pic.twitter.com/qcRuVUotFw— CricTracker Hindi (@ct_hindi) November 6, 2023
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) November 6, 2023