BAN vs SL (Photo Source: X/Twitter)
BAN vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रोमांचक अंदाज में दिल्ली में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 279 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह मैच चर्चा का विषय इसलिए है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली कोई बल्लेबाज Timed Out हुआ है।
श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को हेलमेट के चलते गेंद खेलने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन बांग्लादेश ने अपील किया और अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया। इस फैसले के चलते मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों में काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है, बांग्लादेश की पारी के दौरान सदीरा समरविक्रमा और नजमुल हुसैन शान्तो के बीच बहस छिड़ गई।
BAN vs SL: सदीरा और शान्तो में छिड़ी जंग
BAN vs SL: आपको बता दें नजमुल हुसैन शान्तो ने ही शाकिब अल हसन को अपील करने के लिए उकसाया था। मैच के दौरान लिटन दास भी जब बल्लेबाजी कर रहे थे, और खेल कुछ कारणों के चलते बीच में रूका हुआ था। तब एंजेलो मैथ्यूज जाकर लिटन दास को कुछ कहते हुए नजर आए थे, जो Timed Out से ही संबंधित हो सकता है।
नजमुल शान्तो और सदीरा समरविक्रमा 👀#SadeeraSamarawickrama #SLvBAN #ShakibalHasan #AngeloMathews #CWC23 #CricTracker pic.twitter.com/DxhnGaGUTz
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) November 6, 2023
जिसके बाद फिर सदीरा समरिवक्रमा और नजमुल हुसैन शान्तो के बीच बहस देखने को मिली, जिसका कारण भी Timed Out ही हो सकता है। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी और फैंस बांग्लादेश के अपील और अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस का यह कहना है कि Timed Out होना Mankad से भी ज्यादा बुरा है। वहीं बात मैच की करें तो बांग्लादेश की टीम लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रही है।