Mustafizur Rahman (Pic Source-X)
इस समय बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 235 रन बनाए।
हालांकि मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के बेहतरीन तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को चट्टोग्राम की गर्मी में गंभीर Cramps के बाद मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर जाना पड़ा। मुस्तफिजुर रहमान को पहली बार इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश की प्लेइंग XI में शामिल किया गया। उन्हें तंज़िम हसन साकिब की जगह टीम में शामिल किया गया जो हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से इस तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे। इस समय दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ने 1-1 में जीत दर्ज की है।
मुस्तफिजुर रहमान के साथ यह हादसा श्रीलंका की पारी के 48वें ओवर में हुआ। उन्होंने इससे पहले 9 ओवर फेंक दिए थे और 39 रन देकर दो विकेट झटक लिए थे। उन्हें अचानक से अपने अंतिम ओवर में पेट में दर्द उठा और इसके बाद रहमान को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
रसेल अर्नाल्ड ने ऑन एयर कहा कि, ‘Cramps की वजह से मुस्तफिजुर रहमान को मैदान से बाहर जाना पड़ा है। यहां गर्मी काफी ज्यादा है जिसकी वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है।’
मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुस्तफिजुर रहमान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। फिलहाल तीसरे और अंतिम वनडे मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने मैच में दबाव बनाया हुआ है।
हालांकि श्रीलंका के गेंदबाजों को इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा अगर उन्हें मैच में जीत दर्ज करनी है तो। टी20 सीरीज को श्रीलंका अपने नाम कर चुका है अब देखना यह है कि इस वनडे सीरीज को कौनसी टीम अपने नाम करती है? बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 236 रनों की जरूरत है।