Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BAN vs SA: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसी के घर पर 7 विकेट से रौंदा, 10 साल बाद एशिया में जीता टेस्ट मैच

BAN vs SA साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसी के घर पर 7 विकेट से रौंदा 10 साल बाद एशिया में जीता टेस्ट मैच

BAN vs SA साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसी के घर पर 7 विकेट से रौंदा 10 साल बाद एशिया में जीता टेस्ट मैच

South Africa (Photo Source: Getty Images)

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21-24 अक्टूबर तक शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ एडेन मार्करम एंड कंपनी ने इतिहास भी रच दिया है। टीम ने 10 साल बाद एशिया में कोई टेस्ट मैच जीता है, उन्हें एशिया में पिछले 9 मैचों में हार मिली थी।

वहीं, साउथ अफ्रीका ने 16 साल बाद बांग्लादेश की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले अफ्रीकी टीम ने 2008 में बांग्लादेश को उनके घर पर मात दी थी। आपको यह भी बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। आइए आपको पहले टेस्ट मैच का सारा हाल बताते हैं-

बांग्लादेश पहली पारी- 106/10 (40.1 ओवर)

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ। टीम पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। महमुदुल हसन जॉय ने 97 गेंदों में सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 11 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वह सबसे किफायती गेंदबाज रहे। वहीं, वियान मुल्डर, केशव महाराज के नाम 3-3 विकेट और डेन पिएड्ट के नाम एक विकेट शामिल रहे।

साउथ अफ्रीका पहली पारी- 308/10 (88.4 ओवर)

साउथ अफ्रीका को भी पहली पारी में खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 108 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद काइल वेरियने और वियान मुल्डर के बीच सातवें विकेट के लिए 119 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। वियान मुल्डर ने 112 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

काइल वेरियने ने 144 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली। वहीं, डेन पिएड्ट ने 32 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 36 ओवर में 122 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। हसन महमूद के नाम तीन विकेट और मेहदी हसन मिराज के नाम दो विकेट शामिल रहे।

बांग्लादेश दूसरी पारी- 307/10 (89.5 ओवर)

दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने अच्छी वापसी की। टीम ने मेहदी हसन मिराज (97) और जाकेर अली (58) की अर्धशतकीय पारियों के बल पर 307 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए 17.5 ओवरों में 46 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं, केशव महाराज के नाम तीन विकेट शामिल रहे।

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मिला 106 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका टीम ने 22 ओवरों के अंदर ही 106 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। टोनी डी जोर्जी ने 52 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। एडेन मार्करम (20), ट्रिस्टन स्टब्स (30*) और डेविड बेडिंघम (12) ने जीत में योगदान दिया। तैजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए 11 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए।

बांग्लादेश की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

Exit mobile version