
Bangladesh vs New Zealand, 6th Match (Image Credit- Twitter X)
Bangladesh vs New Zealand, ICC Champions Trophy, 2025: जारी चैंपियंस ट्राॅफी का छठा मैच आज 24 फरवरी, सोमवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को माइकल ब्रेसवेल (26/4) के गेंदबाजी और युवा रचिन रविंद्र (112) के बल्लेबाजी में धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने जारी टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। तो वहीं, इस हार के बाद ना सिर्फ बांग्लादेश, बल्कि पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्राॅफी, मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश कीवी टीम की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 236 रन ही बना पाई।
टीम के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 77 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो वहीं जाकेर अली ने 45 और रिशाद हुसैन ने 26 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल से। उन्होंने 10 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। तो विलियम ओ रूर्क को 2 और मैट हेनरी व कायल जैमिंसन को 1-1 सफलता मिली।
इसके बाद, जब न्यूजीलैंड बांग्लादेश से मिले 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को युवा रचिन रविंद्र (112) की शतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एक समय लग रहा था जब 72 रनों पर न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे, कि मैच फंसने वाला है।
लेकिन इसके बाद रचिन और टाॅम लाथम (55) ने चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।
Rachin Ravindra’s magnificent century and Tom Latham’s composed fifty powered New Zealand to a 5-wicket win over Bangladesh, booking their place in the Champions Trophy 2025 semi-finals.#ChampionsTrophy pic.twitter.com/bCOhCRgSLc
— CricTracker (@Cricketracker) February 24, 2025