Bangladesh vs New Zealand, 3rd ODI (Image Credit- Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए, बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ गया, तो दूसरे मैच में कीवी टीम ने 86 रनों से आसान जीत दर्ज की।
और इस वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज 26 सितंबर को दोनों टीमों के बीच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इस घटना की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) मैदान पर फुटबाॅल खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा देते हैं। हुआ यूं कि बांग्लादेशी पारी का 16 ओवर न्यूजीलैंड की ओर लाॅकी फर्ग्यूसन करने आए, और ओवर की पहली लेंथ गेंद को रहीम ने डिफेंस किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप की ओर चली गई।
लेकिन इस दौरान रहीम इस गेंद को बल्ले से भी रोक सकते, लेकिन उन्होंने अपने पैर से गेंद को रोकने का प्रयास किया और खुद को ही स्टंप आउट कर लिया। दूसरी ओर, जैसे ही ये घटना मैदान पर घटित हुई, तो इसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें ये वायरल वीडियो
Mushfiqur tries football to prevent getting bowled. Doesn’t work 🫢
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/K8wdWDnWAa
— FanCode (@FanCode) September 26, 2023
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो बांग्लादेश न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 34.3 ओवर में मात्र 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से स्टैंड इन कप्तान नजमुल हसन शंतो ही 76 रनों की सर्वोच्च पारी खेल पाए। तो वहीं खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 24 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन लिए हैं, व उसे जीत के लिए अब सिर्फ 71 रनों की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अधिकारियों की हुई घोषणा