Skip to main content

ताजा खबर

BAN vs NEP: तंजीम-मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी, नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में पहुंचा बांग्लादेश

BAN vs NEP: तंजीम-मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी, नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में पहुंचा बांग्लादेश

Bangladesh Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

T20 World Cup 2024: BAN vs NEP, Match-37: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला 17 जून को बांग्लादेश और नेपाल के बीच अर्नोस वेले स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला गया। नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

बांग्लादेश पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवरों में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 19.2 ओवरों में 85 रनों पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने 21 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम सुपर-8 में पहुंच गई है।

BAN vs NEP: नेपाल के सामने फ्लॉप दिखी बांग्लादेश की बल्लेबाजी

नेपाल के खिलाफ बांग्लादेश को पहला झटका पहले ओवर की पहली ही गेंद पर लगा था। तंजीद हसन गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (4), लिटन दास (10), तौहीद हर्दोय (9) भी पावरप्ले के अंदर विकेट गंवा बैठे। महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन से टीम को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन ये खिलाड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

पारी के 9वें ओवर में महमुदुल्लाह (13) गुलशन झा के हाथों रन आउट हो गए। जिसके बाद 12वें ओवर में नेपाल के कप्तान ने शाकिब अल हसन (17) को LBW आउट कर टीम को छठा झटका दिया। शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद टीम की सारी उम्मीदें फिर खत्म हो गई थी।

बांग्लादेश पूरे 20 ओवर खेले बिना 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। नेपाल के लिए संदीप लामिछाने ने कमाल का स्पेल डाला, उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कप्तान रोहित पौडेल के नाम भी 2-2 विकेट शामिल रहा।

तंजीम हसन साकिब ने नेपाल के खिलाफ लिए 4 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 26 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। कुशाल भुर्टेल (4), अनिल कुमार (0), रोहित पौडेल (1), आसिफ शेख (17) और संदीप जोरा (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद फिर कुशाल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी के बीच छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई।

कुशाल मल्ला 17वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। मल्ला ने 40 गेंदों में एक चौके और इतने ही छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। मुस्तफिजुर रहमान ने फिर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपेंद्र सिंह ऐरी (25) को आउट कर टीम की जीत पक्की कर दी।

तंजीम हसन शाकिब ने 4 ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, उनके स्पैल का दो ओवर मेडन भी रहा है। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन के नाम भी 1-1 विकेट शामिल रहा।

আরো ताजा खबर

मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!

T20 World Cup 2026 (image via getty) शनिवार, 20 दिसंबर को, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी उस टीम को चुनेगी जो अगले साल...

IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान

Kapil Dev and Gautam Gambhir (image via getty) 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के मैनेजर बन सकते हैं, लेकिन कोच...

IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

IND vs SA: Shubman Gill (image via getty) भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20आई मैच से पहले टीम इंडिया के साथ अहमदाबाद पहुंचे, लेकिन...

19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के...