Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेश (BAN) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने पहले दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने 142 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के (145 रन), इब्राहिम जादरान के (100 रन) के बल पर 331 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान के शानदार गेंदबाजी के चलते 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।
(BAN vs AFG) मैच डिटेल्स (Match Details):
मैच– बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, तीसरा वनडे
दिन और समय– 11 जुलाई, दोपहर 1ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
लाइव स्ट्रीमिंग- फैनकोड एप और वेबसाइट
(BAN vs AFG) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच स्पिनर गेंदबाजों को ज्यादा सहयोग करते हुए नजर आती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 280 रन है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
(BAN vs AFG) बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head):
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 13 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें बांगलादेश ने 7 और अफगानिस्तान ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
(BAN vs AFG) बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान फुल स्क्वॉड (Full Squad):
बांग्लादेश (Bangladesh):
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हर्दोय, मेहंदी हसन मिराज, तैजूल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, नईम शेख
अफगानिस्तान (Afghanistan):
हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, शाहीदुल्लाह कमल, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, जिया उर रहमान, इजहरउलहक नवीद, अब्दुल रहमान, वफादार मोमांद, सलीम साफी, सईद अहमद
(BAN vs AFG) बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
बांग्लादेश (Bangladesh):
मोहम्मद नईम, लिटन दास (कप्तान), नजमुल हसन शान्तो, तौहीद हर्दोय, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहंदी हसन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन
अफगानिस्तान (Afghanistan):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, मोहम्मद सलीम
(BAN vs AFG Best Performers) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
रहमानुल्लाह गुरबाजः
रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले मैच 125 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 145 रनों की शानदार पारी खेली थी। तीसरे वनडे मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ गुरबाज शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाजः
मुजीब उर रहमानः
मुजीब उर रहमान ने पिछले मैच में 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। तीसरे वनडे मैच में भी मुजीब उर रहमान शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच-
अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतते हुए नजर आएगी।