BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BAN vs AFG: बांग्लादेशी टीम के सामने लाचार दिखा अफगानिस्तान, पहुंचा टेस्ट मैच हारने के कगार पर

#image_title

Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 14 जून से खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 382 रन लगाए थे। अफगानिस्तान पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 146 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश ने दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए थे।

नजमुल हसन शान्तो के (124 रन) और मोमिनूल हक के (121 रन) के बल पर बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 662 रनों का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन के अंत तक अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं।

दोनों ही पारियों में शतक जड़ नजुल हसन ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में नजमुल हसन शान्तो ने 175 गेंदो में 23 चौके और 2 छक्को की मदद से 146 रनों की पारी खेली थी। दूसरे दिन के अंत तक नजमुल हसन शान्तो ने अर्धशतक पूरा कर लिया था। तीसरे दिन अपने शानदार खेल को आगे बढ़ाते हुए नजमुल हसन शान्तो ने दूसरी पारी में 151 गेंदो में 15 चौको की मदद से 124 रनों की पारी खेली।

आपको बता दें नजमुल हसन शान्तो बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। मोमिनूल हक ने 145 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जाकिर हसन ने (71 रन) और कप्तान लिटन दास ने 81 गेंदो में 66 रनों की नाबाद पारी खेली। जहीर खान ने दो विकेट अपने नाम किया, वहीं अमिर हमजा के नाम एक विकेट शामिल रहा।

दूसरी पारी में शुरूआत में ही दो विकेट गंवा चुकी है अफगानिस्तान

बांग्लादेश द्वारा निर्धारित 662 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को झटके शुरूआत में ही लगे, जब टीम ने दो ओवरों के अंदर ही 7 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इब्राहिम जद्रान गोल्डन डक पर शोरिफुल इस्लाम के हाथों आउट हो गए। वहीं अब्दुल मलिक तस्कीन अहमद के हाथों (5 रन) पर विकेट गंवा बैठे। तीसरे दिन के अंत तक रहमत शाह (10 रन) और नसीर जमाल (5 रन) पर क्रीज पर मौजूद है। अफगानिस्तान को जीत के लिए 617 रनों की जरूरत है।

टेस्ट मैच के तीसरे दिन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

Afghan bowlers and fielders waiting for the declarations from the Bangladesh side#BANvsAFG#OneOffTest pic.twitter.com/uVxSMed38g

— Nadim Mahmud Nion (@NionHunter) June 16, 2023

Mominul Haque brings up the century in STYLE 🙌 💯

Played this beautiful uppercut on 97 🤩

101*(123)
4s : 12
SR : 82.11

A WELL DESERVED HUNDRED #BANvsAFG pic.twitter.com/GspTOGsYg2

— Washikur Rahman (@WashikurRahma75) June 16, 2023

A century in the first innings 💯
A century in the second innings 💯
Back to Back Centuries by NAJMUL HOSSAIN SHANTO 💯 #BanvsAfg #NajmulHossainShanto pic.twitter.com/vaYCg0mCMX

— Nk Kapoor  (@NkKapoor_04) June 16, 2023

नजमुल हसन शान्तो ने बांग्लादेश के लिए रचा इतिहास#BANvsAFG #Test #Day2 #ZakirHasan #Cricket #CricTracker pic.twitter.com/dVgkCN5Y9U

— CricTracker Hindi (@ct_hindi) June 16, 2023

A century missed 💔#BANvAFG #BANvsAFG pic.twitter.com/LLr47lIHw4

— Shams Rahman (@shamsrahman1805) June 16, 2023

The second-ever Bangladesh batter to score two centuries in a Test. Fourth Test century. Most boundaries by a Bangladesh batter in a Test.

Turning abuse into flowers. Statement match.#BANvAFG #BANvsAFG pic.twitter.com/yzfpPoviQC

— Shams Rahman (@shamsrahman1805) June 16, 2023

Shantoo in 2023

58 v ENG ODI
53 v ENG ODI
51 v ENG T20I
46* v ENG T20I
47* v ENG T20I
73 v IRE ODI
44 v IRE ODI
117 v IRE ODI
146 v AFG Test
54* (continued next day) v AFG Test

He is in some purple patch this year, Once being a troller he is turning the clock now #BANVSAFG pic.twitter.com/v2nb4VwS11

— Soham M SPEED FC (@103of49Wankhede) June 15, 2023

🌟 A BRILLIANT 💯 from Nazmul Hossain Shanto 🔥#BANvsAFG pic.twitter.com/jKfTNwceq2

— Chattogram Challengers (@ctgchallengers) June 14, 2023

 

Exit mobile version