Mohammad Shahzad (Photo Source: Twitter)
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 14 जुलाई से टी20 सीरीज खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें ODI सीरीज भी खेलेगी। बता दें ODI सीरीज की शुरुआत 5 जुलाई से होगी जिसमें 3 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसको लेकर टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें अफगानिस्तान की टीम में दो साल बाद मोहम्मद शहजाद की वापसी हुई है। दरअसल यह खिलाड़ी अपने बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता है।
बता दें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए 16 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। जिसके अनुसार इस सीरीज के लिए राशिद खान को कप्तान बनाया गया है। उनके नेतृत्व में ही अफगानिस्तान की टीम ये सीरीज खेलेगी। वहीं विकेटकीपर के रूप में रहमनुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद शहजाद को चुना गया है।
हमें आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत है- असदुल्लाह खान
बता दें मोहम्मद शहजाद आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में इन दिनों काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं रिपोर्ट की मानों तो अफगानिस्तान बोर्ड के चीफ सेलेक्टर असदुल्लाह खान ने कहा है कि, हमने शहजाद को टीम में इसलिए जगह दिया क्योंकि हमें ओपनिंग में बैकअप के रूप में एक आक्रामक बैटर की जरूरत महसूस हुई।
उन्होंने आगे कहा कि, दरअसल शहजाद इस समय टीम के लिए बेस्ट विकल्प है और हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वह टी20 इंटरनेशनल के लिए तैयार हैं और हम अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखेंगे और फिर फैसला करेंगे। हमने वफादार मोमंद को इसलिए चुना क्योंकि वे अच्छी गति से गेंद फेंकते हैं, जो हमने डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्हें ऐसा करते देखा है। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि, हम आगामी वर्ल्ड कप को लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखें हुए हैं।
बता दें मोहम्मद शहजाद के अलावा इन सीरीज के लिए हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, सेदियो अतल को भी टीम में मौका दिया गया है। इसके अलावा मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमारजाई, फजल हक़ फारूकी, नवीन उल हक़, वफादार मोमंद, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान भी अफगान टीम का हिस्सा होंगे।
टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस प्रकार है:
राशिद खान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजाई, इब्राहीम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, सेदियो अतल, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमारजाई, फजल हक़ फारूकी, नवीन उल हक़, वफादार मोमंद, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।
यहां पढ़ें : बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, ऋचा घोष की जगह इस अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली जगह