BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“Ban मत करना प्लीज…”, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘Fingergate’ घटना के बाद रेफरी के रूम में मांगी थी माफी

“Ban मत करना प्लीज…”, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘Fingergate’ घटना के बाद रेफरी के रूम में मांगी थी माफी

“Ban मत करना प्लीज…”, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘Fingergate’ घटना के बाद रेफरी के रूम में मांगी थी माफी

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने साल 2012 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। कोहली दौरे में अपने खेल से ज्यादा किसी और चीज को लेकर सुर्खियों में थे। एक मैच के दौरान उन्होंने ऐसी हरकत की थी, जिसके चलते वह अखबारों के फ्रंट पेज पर थे। ऑस्ट्रेलिया में खेलना कभी भी आसान नहीं होता, खासकर तब जब फैंस और मीडिया हमेशा किसी क्रिकेटर पर मौखिक रूप से हमला करने के मूड में हो।

विराट कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे थे, लेकिन तब भी फैंस ने उन पर कोई दया नहीं दिखाई। सिडनी टेस्ट के दौरान विराट फैंस के कमेंट से बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे, फैंस उनकी मां और बहन के बारे में बुरा-भला कह रहे थे। कोहली ने फिर गुस्से में आकर फैंस की तरफ मिडिल फिंगर का इशारा कर दिया, जिसे लेकर बवाल मचा था।

मैच रेफरी ने मेरे सामने अखबार फेंका- विराट कोहली

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने घटना के अगले दिन अखबार के फ्रंट पेज पर इसे छापा। विराट कोहली को फिर मैच रेफरी रंजन मदुगले ने अपने पास बुलाया था। कोहली ने मैच रेफरी से कहा कि, यह सिर्फ एक मजाक था और उन्होंने उन पर बैन न लगाने की भी गुहार लगाई।

विराट कोहली ने घटना को याद करते हुए Wisden को दिए गए इंटरव्यू पर बात करते हुए कहा था,

हां, एक बात जो मुझे सबसे ज्यादा याद है, वह यह है कि जब मैं सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई फैंस से तंग आ चुका था और मैंने बस उन्हें उंगली दिखाने का फैसला किया। मैच रेफरी ने मुझे अगले दिन अपने कमरे में बुलाया और मैं सोच रहा था, ‘क्या हुआ?’। उन्होंने पूछा, ‘कल बाउंड्री पर क्या हुआ?’। मैंने कहा, ‘कुछ नहीं, यह थोड़ी-बहुत मजाक-मस्ती थी’। फिर उन्होंने मेरे सामने अखबार फेंका और उसमें पहले पन्ने पर मेरी एक बड़ी तस्वीर थी और मैंने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं, कृपया मुझे बैन न करें।

मैच रेफरी रंजन मदुगले ने इस बात को समझा कि विराट युवा है, और जोश में उनसे गलती हो गई। इसलिए उन्होंने विराट पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की थी।

Exit mobile version