Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ball Boy ने पकड़ा ऐसा गजब का कैच, जिसे देख कोच रिकी पोंटिंग के भी उड़ गए होश

Ball Boy ने पकड़ा ऐसा गजब का कैच जिसे देख कोच रिकी पोंटिंग के भी उड़ गए होश

Ball Boy ने पकड़ा ऐसा गजब का कैच जिसे देख कोच रिकी पोंटिंग के भी उड़ गए होश

(Image Credit-Instagram)

IPL 2025 के मुकाबलों में कई गजब के नजारे देखने को मिल रहे हैं, हर मैच से कोई ना कोई एक वीडियो जरूर वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जो LSG और पंजाब के बीच हुए मैच से सामने आया है। साथ ही इस वीडियो में पंजाब टीम के कोच का रिएक्शन देखने लायक था।

मैच के बाद टेंशन में दिखे LSG के कप्तान

वहीं इस सीजन में LSG टीम की ये दूसरी हार है, साथ ही अभी तक हुए इस टीम के तीन मैचों में कप्तान ऋषभ पंत अपने बल्ले से भी फेल रहे हैं। ऐसे में पंजाब के खिलाफ मैच हारने के बाद कप्तान पंत काफी ज्यादा निराश नजर आए, साथ ही उनको टीम के मालिक संजीव गोयनका भी ज्ञान देते हुए नजर आए और दोनों के बीच काफी देर तक बात चली।

Ball Boy का कैच देख कोच रिकी पोंटिंग के होश उड़ गए

*पंजाब बनाम LSG मैच से एक Ball Boy का वीडियो हुआ इंटरनेट पर सुपर वायरल।
*Ball Boy ने बाउंड्री के उस पार पकड़ा था शानदार कैच, नेहाल वढेरा ने मारा था छक्का।
*कैच को देख पंजाब टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी रह गए थे एक बार के लिए दंग।
*जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने जेस्चर के जरिए की उस Ball Boy की तारीफ।

कोच रिकी पोंटिंग का रिएक्शन देखने लायक था बॉस

गेंदबाज पर इस तरह का जेस्चर करने को लेकर लगा जुर्माना

पंजाब के कप्तान का जमकर चल रहा है बल्ला

दूसरी ओर पंजाब टीम के कप्तान यानी की श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चल रहा है, साथ ही उनकी कप्तानी में टीम लगातार 2 मैच अपने नाम कर चुकी है। श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में शानदार 97 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकला और उन्होंने 52 रन बनाए। वहीं इससे पहले अय्यर IPL 2024 में KKR टीम के कप्तान थे, ऐसे में उनकी कप्तानी में टीम ने खिताब भी जीता था। लेकिन इस बार केकेआर टीम पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है नए कप्तान के अंडर।

Exit mobile version