BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Babar Azam Match Fixing Controversy: बाबर आजम ने USA के खिलाफ किया था मैच फिक्स? बदले में मिला घर और…

Babar Azam Match Fixing (Pic Source X)

Babar Azam Match Fixing Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर नए विवाद में फंस गया है। पिछले टी20 विश्व कप का उपविजेता पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गया। टीम को पहले ही मैच में सुपर ओवर में अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और फिर भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कनाडा और आयरलैंड को जरूर हराया लेकिन टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही।

अब टीम के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान की आलोचना हो रही है और इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। बाबर आजम पर अमेरिका के खिलाफ मैच फिक्स करने का आरोप लग रहा है। 

क्या है मामला?

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिका से पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम को अमेरिका से महंगे तोहफे मिले हैं। यह आरोप पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मुबशिर लुकमान ने लगाया है। इन आरोपों के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में लुकमान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर अमेरिका के खिलाफ मैच हारने पर महंगे तोहफे लेने का आरोप लगाया। इस टी20 विश्व कप में यह पाकिस्तान का पहला मैच था और ड्रॉ होने के कारण मैच का फैसला सुपर ओवर खेलकर किया गया और पाकिस्तान यहां मैच हार गया।

बाबर पर ऑडी कार और दुबई में घर लेने का बड़ा आरोप!

लुकमान ने कहा कि अमेरिका से हारने और आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद उनका संदेह बढ़ गया। लुकमान का दावा है बाबर को एक सट्टेबाज से ऑडी कार मिलती है, जिसके बारे में उसका कहना है कि यह उसके भाई की ओर से एक उपहार है। उन्होंने कहा कि बाबर की ऑडी ई-ट्रॉन संदिग्ध सट्टेबाजों से खरीदी गई थी, जबकि उसे ऑस्ट्रेलिया और दुबई में अपार्टमेंट भी मिले थे।

वायरल वीडियो में मुबशिर लुकमान कहते दिख रहे हैं, “कुछ दिन पहले मैंने देखा कि बाबर के पास ऑडी ई-ट्रॉन कार है, जो की बहुत ही अच्छी कार है। बाबर आजम ने कहा कि ये कार मेरे भाई ने दी है। फिर मैंने सोचा कि बाबर का भाई कोई बड़ा काम कर रहा होगा इसलिए 7-8 करोड़ रुपये की कार गिफ्ट कर रहा है। लेकिन जब मैंने पता किया तो पता चला कि बाबर का भाई ऐसा कोई काम नहीं कर रहा था।”

मुबशीर ने कहा, “तो मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कार (ऑडी) कहां से आई? अगर हम अमेरिका में हार गए तो कार नहीं आएगी। यदि आप अफगानिस्तान से हार जाते हैं, नीदरलैंड से हार जाते हैं, आयरलैंड से हार जाते हैं, तो आपको डीएचए में घर नहीं मिलेगा। आपको ऑस्ट्रेलिया में प्लॉट नहीं मिलेंगे, दुबई में अपार्टमेंट नहीं मिलेंगे… तो फिर किसे मिलेगा?” ये कहते हुए पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने टीम पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही आगे बोलते हुए उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की भी आलोचना की।

Babar Azam Match Fixing Controversy- देखें वीडियो 

These are serious allegations on Babar Azam from senior journalist Mubashir Luqman.
Investigation should be done by PCB.
More to come in upcoming days…#WT20_2024 pic.twitter.com/o1ji2JlApd

— Cric mate (@cricmatee07) June 19, 2024

क्रिक मेट नाम के यूजर ने लुकमान का यह वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बाबर आजम पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चर्चा का विषय बना दिया है।

लुकमान पर लगा चुका है बैन

साल 2014 में उन्होंने पाकिस्तान के बिजनेसमैन का इंटरव्यू लिया जो कि देश से बाहर जाकर बस गया था। इस इंटरव्यू के बाद लुकमान पर टीवी से लाइफटाइम बैन लगा दिया गया था।  मुशाबिर लुकमान को साल 2022में दो साल की सजा भी सजा सुनाई गई थी। पाकिस्तान मु्स्लिम लीग के नेता दानियाल के पिता अनवर अजीज ने लुकमान पर मानहानि का केस किया था।

Exit mobile version