Babar Azam Clean Bowled by Young Boy (Source X)
Babar Azam Clean Bowled by Young Boy: क्रिकेट में बल्लेबाज का फॉर्म हमेशा बदलता रहता है। जब कोई बल्लेबाज फॉर्म में होता है, तो वह दुनिया के किसी भी गेंदबाज को मात दे सकता है। लेकिन जब वह आउट ऑफ फॉर्म होता है, तो छोटे बच्चे भी उसे हरा सकते हैं।
हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। बाबर आजम को एक युवा गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड कर दिया, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
युवा लड़के की गेंद छू तक नहीं पाए बाबर आजम
एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में बाबर आजम को एक प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद असगर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में बाबर आजम ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए।
बाबर आजम ने गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छुए बिना सीधे मिडिल विकेट पर जाकर लग गई। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है और फैंस की चर्चा का विषय बन गया है।
देखें वीडियो- Babar Azam Clean Bowled by Young Boy
Babar Azam bowled by Asghar while playing some weird sweep shot. Unreal. pic.twitter.com/2twLvjEpKd
— M (@anngrypakiistan) September 10, 2024
चैंपियंस वनडे कप 12 सितंबर से पाकिस्तान में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम अपनी टीम के साथ कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 सितंबर को होगी और इसका फाइनल 29 सितंबर को खेला जाएगा।
कुछ दिन पहले पाकिस्तान को अपने घरेलू मैदान पर करारी हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। बांग्लादेश से मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। चैंपियंस वनडे कप के बाद, पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। पाकिस्तान टीम घरेलू टूर्नामेंट में प्रैक्टिस कर इस सीरीज में जोरदार वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।